उदयपुर, एन.आई.सी.सी. की नवीं वर्षगांठ के अवसर पर ऐश्वर्या कॉलेज के सभागार में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक संध्या में फैशन शो, गीत-संगीत की रंगारंग प्रस्तुतियां हुई। तथा साथ ही योग, साधना, आध्यात्मिकता विषय पर लघु नाटिका का मंचन भी किया गया।

यह जानकारी देते हुए एन.आई.सी.सी. की निदेशक डॉ. स्वीटी छाबडा ने बताया कि एन.आई.सी.सी. की ९वीं वर्षगांठ पर स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक संध्या में रंगारंग प्रस्तुतियां दी गयी। जिसमें नृत्य की दो प्रस्तुतियां रही। साथ ही फैशन शो में एक से बढकर एक मॉडल ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। श्रेष्ठता के आधार पर अनिसा देव मिस एन.आई.सी.सी. बनी। जबकि जितेश ने मिस्टर एन.आई.सी.सी. का खिताब जीता। इसके अलावा द्वितीय स्थान पर पूजा लखारा व हिमांशु जबकि तृतीय स्थान पर दीक्षा व महेन्द्र रहे। सभी विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कार प्रदान किये। कार्यऋम के दौरान योग, साधना से जीवन शैली को तनावमुक्त बनाए रखने पर आधारित एक लघु नाटिका का मंचन भी किया गया।

Previous articleडाक घर में सोने के सिक्कों पर छूट के नाम पर ग्राहकों को गुमराह किया जा रहा है
Next articleवरिष्ठ नागरिकों ने रंगसागर से निकाली जलकुंभी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here