उदयपुर. रेल प्रबंधन ने उदयपुर सिटी से अहमदाबाद तक चलने वाली रात्रिकालीन एक्सप्रेस का संचालन 30 सितंबर तक स्थगित कर दिया है। इस रेलवे ट्रैक पर बरसात में पहाड़ों से चट्टानें गिरने के कारण जोखिम ना लेते हुए एक माह पूर्व रात में चलने वाली एक्सप्रेस गाडिय़ों का संचालन रोक दिया था।

दोनों तरफ से दिन में चलने वाली लोकल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। रेल प्रबंधन ने एक माह पूर्व रात्रि ट्रेनों का संचालन 15 सितंबर तक रोकने के आदेश दिए थे। मेवाड़-वागड़ क्षेत्र में मानसून सक्रिय देख शुक्रवार को अजमेर मंडल रेल प्रबंधक ने स्थगन अवधि 15 दिन बढ़ाने के आदेश दिए हैं।

रात्रि ट्रेनें न चलने के बावजूद गिरी चट्टानें: रात्रि ट्रेनें ना चलने की अवधि में भी रेलवे ट्रैक पर चट्टानें गिरना जारी है। पांच दिन पूर्व बिछीवाड़ा और जगा बोर स्टेशनों के बीच चट्टानें गिरने से दिन में चलने वाली लोकल गाडिय़ां एक दिन के लिए निरस्त की गई थी।

Previous articleआप भी मिल सकते हें “केबीसी 6 ” में अमिताभ से
Next articleअतिक्रमण और अवेध निर्माण हटाना सभापति के बस की बात नहीं

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here