उदयपुर.रेल मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार डॉ. सी.पी.जोशी को मिलने के एक माह में उदयपुर-अहमदाबाद रेल लाइन के आमान परिवर्तन के लिए 103 करोड़ रुपए बजट से अतिरिक्त मिल चुके हैं। अभी आमान परिवर्तन के लिए 52.87 करोड़ के टेंडर जारी किए गए हैं। इससे पूर्व दो सालों के बजट में कुल 70 करोड़ रुपए दिए गए थे।

उत्तर पश्चिम रेलवे के निर्माण विभाग के उप मुख्य अभियंता ने 23 अक्टूबर को उदयपुर-हिम्मत नगर रेल लाइन पर स्थित 63 समपार (रेलवे गेट्स) हटाकर उनके स्थान पर अंडर पास बनाने के लिए 52 करोड़ 87 लाख रुपए की लागत के टेंडर जारी किए हैं।

एक सप्ताह पूर्व बड़ी लाइन डालने के लिए बड़े पुल-पुलिया बनाने के मद में 50 करोड़ के टेंडर जारी किए गए थे। बजट के अलावा 103 करोड़ रुपए अधिक मिलना जोशी के रेल मंत्री बनने के असर के रूप में देखा जा रहा है। आमान परिवर्तन के संबंध में अतिरिक्त राशि मिलने पर टिप्पणी करने से रेल अधिकारियों ने इंकार कर दिया है।

Previous articleनोटिस चस्पा करते ही माहोल गरमाया
Next articleकुर्बानी के साथ दिया त्याग और ईमान का सन्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here