sachin-pilotउदयपुर। केंद्रीय कॉपोर्रेट मामलात राज्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि घोड़ों की रेस की तुलना आईपीएल क्रिकेट से करना ठीक नहीं होगा, क्योंकि आईपीएल क्रिकेट लोगों की भावना से जुड़ा हुआ है। हां, लेकिन ये जरूर है कि आईपीएल क्रिकेट सट्टे पर अंकुश जरूरी है, जो लगना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि आईपीएल सट्टे पर अंकुश के लिए अलग विंग होनी चाहिए, जो सिर्फ इस प्रकार के अवैध कारोबार पर ही नजर रखे, जिससे काफी हद तक बदलाव होगा। इस अवैध करोबार को सिर्फ पुलिस या क्रिकेट बोर्ड के भरोसे छोडऩा ठीक नहीं होगा, तभी बदलाव संभव है।

केंद्रीय कॉपोर्रेट मामलात राज्यमंत्री सचिन पायलट ने आज सुबह सर्किट हाउस में पत्रकारों से रूबरू होते हुए यह विचार व्यक्त किए। श्री पायलेट आज सुबह ७.१० बजे जेट एयरवेज से उदयपुर पहुंचे। वे सुबह नौ बजे तक सर्किट हाउस में रहे। इस बीच उन्होंने पत्रकारों के सामने देश में युवाओं के रोजगार पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि हर साल देश में डेढ़ से पौने दो करोड़ युवाओं को रोजगार की आवश्यकता है और इतना रोजगार सरकारी नौकरियों से संभव नहीं है। इसके लिए छोटे-छोटे उद्योगों को विकसित करना आवश्यक है। इससे काबिल युवाओं को रोजगार मिलेगा। पायलट ने खाद्य सुरक्षा बिल की पैरवी करते हुए कहा कि चाहे इसका कितना भी विरोध हो, यह बिल हर हाल में पास करवा कर रहेंगे। सुरक्षा बिल के बारे में उन्होंने बताया की इससे समाज की दशा सुधरेगी। देश में जितनी भी बड़े मुनाफे वाली कंपनियां हैं, उनको अपने टर्न ओवर का दो प्रतिशत समाज कल्याण में लगाना होगा। सचिन पायलट सुबह नौ बजे चित्तौड़ के लिए रवाना हो गए। पायलेट चित्तौडग़ढ़ के मंगलवाड़ के निकट पांडोली में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। पायलेट शाम को चार बजकर पांच मिनट पर वायुयान से दिल्ली प्रस्थान कर जाएंगे।

Previous articleगर्मी का कहर
Next articleकचरे में लगी आग
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here