प्रदेश की राजधानी के बाहर जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल बना एकमात्र

एन.ए.बी.एच. प्रमाणित चिकित्सालय

उदयपुर, चिकित्सक होना शुरू से एक नोबल प्रोफेशन रहा है लेकिन बीते वर्षों से इसमें आए अविश्वास ने एकओर जहां चिकित्सक तथा रोगी के रिश्तों को कमजोर किया है वहीं देश में चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता में भी खासी गिरावट आई है। ऐसे में देश की स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं में बेहतर बनाने के लिए भारत सरकार की गुणवत्ता परिषद् की ओर से चिकित्सालयों के लिए कई मानक स्थापित किए गए। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए स्थापित इन ५०० से ज्यादा मानाकों के मुल्यांकन के लिए जो एक स्वतंत्र निकाय नेशनल एक्रिडेशन बोर्ड फॉर हॉस्पीटल एण्ड हैल्थ केयर प्रोवाइडर्स (एन.ए.बी.एच.) बनाया गया। एन.ए.बी.एच. की ओर से दो साल के सतत् निरिक्षण के बाद जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल को ५०० से ज्यादा विभिन्न मानकों पर खरा मानते हुए प्रत्यायन प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। यह जानकारी जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल के सीओओ आनंद झा ने पत्रकार वात्र्ता में दी।

अपनी स्थापना के छह वर्ष पूरे कर चुके जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल ने थोडे से समय में ही अपनी उत्कृष्ठता साबित कर दी है। जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल की उत्कृष्ठ चिकित्सा सेवाओं को एन.ए.बी.एच.अर्थात नेशनल एक्रिडेशन बोर्ड फॉर हॉस्पीटल एण्ड हैल्थ केयर प्रोवाइडर्स की ओर प्रमाणित किया है। इस प्रमाणपत्र को प्राप्त करने वाला जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल प्रदेश की राजधानी के बाहर प्रदेश का एकमात्र चिकित्सालय बन गया है।

Previous articleराशन कार्ड फ़ार्म जमा कराने को लेकर क्षेत्रवासी परेशान
Next articleबालक के साथ दुष्कर्म

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here