उदयपुर, रामपुरा चौराहे के पास वाली कॉलोनियों के लोग राशन कार्ड फ़ार्म जमा कराने को लेकर परेशान सोमवार को क्षेत्रिय पार्षद सहित कालोनिवासियों ने अति.जिला कलेक्टर को ज्ञापन दे समस्या का समाधान कराने की मांग की।

वार्ड नं.७ के पास का क्षेत्र का रामपुरा चौराहे के पास अम्बावाडी गैस गोदाम, शिवनगर आदि कॉलोनियो के करीब ४०० परिवार राशन कार्ड के फ़ार्म को लेकर परेशान है। कॉलोनीवासियों ने बताया कि पहले तो कोई राशनकार्ड का फ़ार्म देने नहीं आया जब पार्षद कमलेश जावरिया ने सभी परिवारों में फ़ार्म बंटवाये तो अब जमा कराने की परेशानी क्यं की सीमा के आधार पर सीसारमा पंचायत में आते है जबकि यूआईटी कन्वर्ट के हिसाब से शहरी क्षेत्र माना गया इसलिए पंचायत भी फ़ार्म नहीं ले रही और नगर परिषद ने भी मना कर दिया यह क्षेत्र हमारी सीमा क्षेत्र में नही है। वार्ड ७ के पार्षद कमलेश जावरिया ने समस्या समझ कर एक बार तो फ़ार्म ले लिये। जावरिया ने बताया कि यदि प्रशासन चाहे तो यह क्षेत्र नगर परिषद में आ सकता है उन्होंने बताया कि इसी वजह से इन कॉलोनीवासियों का किसी वोटर लिस्ट में नाम नहीं है । इधर पंचायत भी मना कर रही है कि यह क्षेत्र पंचायत का का नहीं है। आखिर पार्षद और क्षेत्रवासी मिलकर कलेक्टर को ज्ञापन देने आये लेकिन कलेक्टर की अनुपस्थिति में अति.जिला कलक्टर यासीन पठान को ज्ञापन दिया । पठान ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

Previous articleघास की रोटी व दाल बनाकर किया प्रदर्शन
Next articleजीबीएच अमेरिकन की चिकित्सा सुविधा हुई एन.ए.बी.एच. प्रमाणित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here