उदयपुर,। शहर के समीप तीतर$डी गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई तलवार बाजी में ५ जने घायल हो गए जिन्हें निजी चिकित्सालयों में उपचार के लिए भर्ती कराया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार सवेरे तीतर$डी गांव में जमीन विवाद को लेकर भैरूलाल पुत्र किशनलाल सुथार रमेशचन्द्र व हेमंत पुत्र भैरूलाल, मोना पत्नी रमेश, सुशील, नरेन्द्रसिंह पुत्र हमेर सिंह ने तलवार व कूट से श्यामलाल (५५) पुत्र देवकिशन सुथार, शांतिलाल (५०) पुत्र हमेरलाल, हेमन्त(६५) देवकिशन(७५), सतिश (६०) पुत्र डालचंद सुथार निवासी तितर$डी पर हमला कर दिया। जिन्हें परिजनों ने गीतांजली एवं अमेरिकन चिकित्सालय मेंभर्ती कराया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने तितर$डी निवासी विजय पुत्र शांतिलाल सुथार की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाप* प्रकरण दर्ज करवाया है। इस मामलें में हमलावर रमेश व उसके पिता भेरूलाल को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पूछताछ में पता चला कि भाजपा गिर्वा मण्डल महामत्री श्यामलाल का उसके चचेरे भाई रमेश दोनों परिवार के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। बुधवार सवेरे विवादित जमीन पर पत्थर डालने पर श्यामलाल ,शांतिलाल, हेमन्त, देवकिशन, सतिश मोके पर गये जहां विवाद होने पर हमलावरों ने तलवार व कूट से हमला कर दिया। इस दौरान श्यामलाल का बाया हाथ कट गया तथा शेष घायलों के शरीर पर गंभीर चोटे लगने से मोके पर गिर प$डे। जिन्हें परिजनों ने उपचार के लिए चिकित्सालय पहुचाया।

Previous articleखुला घूम रहा हैं गलत तथ्यों से पासपोर्ट बनवाने का आरोपी
Next articleआबकारी दल पर हमला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here