वन विभाग ने बोर्ड लगाकर अपना पल्लाझाडा

गुत्थी को सुलझाने में असफल वन विभाग

सीमलवाडा, कस्बे के विश्वनाथ मंदिर के पास स्थित कृष्ण सागर में विगत कुछ समय से मगरमच्छ होने कि आशंका व तालाब में लहरों के बिच किसी जानवर के चलने को लेकर ग्रामीण तालाब मगरमच्छ होने कि आशंका से भयभीत है । ग्रामीणों ने जानकारी में बताया कि जब से मगरमच्छ या जगली जानवर पानी में होने कि बात सुनने पर महिलाएं न तो कपडे धोने न ही आवश्यक काम से तालाब का पानी उपयोग में नही ले रही है । यहा तक कि पशु मालिक इस भय के कारण पशुओं को तालाब कि तरफ नही जाने दे रहे है । धंबोला वन विभाग ने उपखण्ड प्रशासन कि सुचना पर तालाब के चारों तरफ निरक्षण कर जानवर के नही होने कि रिर्पोट देकर वन विभाग ने अपना बोर्ड लगाया । जिसमें लिखा है कि इस तालाब में जलीय जीव होने कि आशका को देखते हुए सभी नागरिकों से अपील है कि तालाब में स्न्ना करने ,कपडे धोने एवमं तालाब के पानी में नही जाने कि कृपा करें । जिससे कि किसी भी प्रकार कि नुकसानी से बचा जा सके । उधर ग्रामीणों में इस बोर्ड को पढने के बाद ज्यादा भय गुसा जब वन विभाग को ही जानवर होने कि आशंका है तो इस आशंका को विभाग कब दूर कर तालाब के पानी को उपयोग में लेने का बोर्ड लगायेगा । ग्रामीण अभी भी तालाब पर जानवर को देखने के लिए दौड रहे है ।

Previous article२१ लाख की धोखाधडी
Next articleचोरी की दस बाइक बरामद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here