उदयपुर, नगर परिषद सांस्कृतिक समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि दीपावली-दशहरा मेला ४ से १३ नवम्बर तक नगर परिषद प्रांगण में आयोजित किया जायेगा। समिति के सदस्यों ने मेले के लिये बनाई जाने वाली हाई पावर कमेटी को लेकर विरोध भी जताया।

दीपावली-दशहरा मेला हर वर्ष किसी न किसी मुद्दे को लेकर विवादों में रहता है लेकिन इस बार शुरू होने के पहले ही विवादों में आ गया। मेले के लिये हाई पावर कमेटी बनाई जाती है जिसमें कहा जा रहा है कि सभापति के चहेतों को कमेटी में रखा जाता है तथा सांस्कृतिक समिति के सदस्यो में सिर्फ अध्यक्ष ही होता है जिसको लेकर बाकी सदस्यों ने रोष जताया कि साल भर हर सांस्कृतिक कार्यक्रम सांस्कृतिक समिति आयोजित करती है तो दीपावली-दशहरा मेला क्यूं नही उसमें कलाकारो के चयन के वक्त हाई पावर कमेटी क्यूं गठित हो जाती है। सभापति रजनी डांगी और सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष धनपाल स्वामी ने कहा कि इस बार सभी सांस्कृतिक समिति के सदस्यों की राय ली जायेगी लेकिन हाई पावर कमेटी तो बनेगी। धनपाल स्वामी ने बताया कि मेला ४ से १३ नवम्बर तक नगर परिषद प्रांगण में ही आयोजित होगा तथा १० दिवसीय मेले में सारा दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होगे तथा आखिरी दिन आतिशबाजी का आयोजन होगा।

Previous articleपेराफेरी के गांवों की सुध नहीं ले रही यूआईटी
Next articleबोहरा गणेशजी क्षेत्र की यातायात व्यवस्था में आज से परिवर्तन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here