hanuman jayantiउदयपुर ,’पवन पुत्र’ हनुमान के जन्म की खुशियां गुरूवार को शहरभर में छाइ रही । चैत्र पूर्णिमा के मौके पर शहर के सभी हनुमान और राम मंदिरों में हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है।

सुबह से हनुमान चालीसा, हनुमाष्टक और सुंदरकांड पाठ की गूंज उठने लगी । सभी मंदिरों में हनुमान प्रतिमाओं को आकर्षक शृंगार धराया गया। मंदिरों में हनुमान भक्तों की आवाजाही सुबह से ही शुरू हो गई, जो देर रात तक जारी रही।मंदिरों में विभिन्न पूजा मनोरथ एवं अनुष्ठान किए गए, वहीं भक्तों की भीड़ हनुमानजी के दर्शनों के लिए लालायित नजर आई। दूसरी ओर हनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर शहर के विभिन्न मंदिरों में रातभर भजन-कीर्तन का दौर चला जो गुरुवार तक जारी रहा। शहर में निरंजनी अखाड़ा हनुमान मंदिर, चतुर्भुज हनुमान मंदिर, मंशापूर्ण हनुमान मंदिर, फतेह बालाजी मंदिर आदि में भक्तजन हनुमान चालीसा, सुंदरकांड आदि के पाठ कराये गए । हनुमानजी को ५६ भोग धराएं गए एवं प्रसाद का वितरण किया गया। सूरजपोल बाहर स्थित निरंजनी अखाड़ा बालाजी हनुमान मंदिर में सुबह 5.30 बजे मंगला आरती, 6.15 बजे तेलाभिषेक के बाद 10.30 बजे सुंदरकांड पाठ शुरू हुआ।

5933_9 (1)बजरंग बली प्रचार समिति की ओर से पंचदेवरिया हनुमान मंदिर में अभिषेक और पाठ पूजन का दौर सुबह से ही शुरू हो गया।

निरंजनी अखाड़ा, फतेह स्कूल के सामने भी सुबह से भक्तों की कतारे लगी जो देर तक चलती रही

शोभायात्रा : शाम ५ बजे हनुमान जयंती के मौके पर टाउन-हॉल से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा में राममंदिर,राम दरबार आदि झांकियों के साथ बजरंग दल के सैंकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान ऊंकारेश्वर व्यायामशाला के पहलवानों द्वारा अखाड़ा प्रदर्शन भी किया गया।

Previous articleराजस्थान को पंचायती राज क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो के लिये मिला सम्मान
Next articleआगरा के कबाड़खानों में और भी हो सकते हैं धमाके!
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here