TADmin_25Apr13_10अजमेर जिला परिषद, दो पंचायत समितियों और पांच

ग्राम पंचायतों को राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार

जयपुर। राजस्थान को पंचायती राज क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने राज्य के पंचायती राज मंत्री श्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया को डेढ करोड रुपए की नगद राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।

राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में बुधवार को आयोजित तीसरे पंचायती राज सम्मेलन में राजस्थान के पंचायती राज मंत्री श्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह से पुरस्कार के रूप में प्रशस्ति पत्र एवं चैक ग्रहण किया।

इस अवसर पर केन्द्रीय जनजाति मामले एवं पंचायती राज मंत्री श्री वी. किशोर चंद्र देव राज्य की पंचायती राज विभाग की आयुक्त व सचिव सुश्री अपर्णा अरो$डा और राज्य के राज संस्थाओं से जुडे जन प्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

समारोह में क_द्रीय पंचायती राज मंत्री ने राजस्थान में पंचायती राज क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये अजमेर जिला परिषद कीे जिला प्रमुख सुश्री सुशीला कंवर को 40 लाख रुपए का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार टोंक पंचायत समिति के प्रधान श्री खेमराज मीणा और दौसा पंचायत समिति की प्रधान सुश्री शांति गुर्जर को 20-20 लाख रुपए का पुरस्कार प्रदान किया गया। राज्य की 5 ग्राम पंचायतों को भी 15-15 लाख रुपए का राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

समारोह में प्रदेश की ओर से पंचायती राज संस्थाओं से जुडे 75 जन प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इनमें जयपुर के जिला प्रमुख श्री हजारी लाल नागर, पाली के जिला प्रमुख श्री खुशवीर सिंह, बांसवा$डा की जिला प्रमुख श्रीमती रेशम मालवीय, अजमेर की जिला प्रमुख सुश्री सुशीला कंवर, जैसलमेर के जिला प्रमुख श्री के.अब्दुला फकीर, सीकर की जिला प्रमुख सुश्री रीटा सिंह, डूंगरपुर के जिला प्रमुख श्री भगवती लाल रोत, करौली के जिला प्रमुख श्री सीताराम जांगिड, उदयपुर की जिला प्रमुख सुश्री मधु मेहता, बाडमेर की जिला प्रमुख सुश्री मदन कौर और प्रतापगढ के जिला प्रमुख श्री के. बद्रीलाल भाग ले रहे हैं। इसी प्रकार राज्य की पंचायत समिति के प्रधानों एवं ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने भी भाग लिया।

Previous articleसंग तराशों ने पत्थरों में जान डाल दी
Next article‘पवन पुत्र’ हनुमान के जन्म की खुशियां गुरूवार को शहरभर में छाइ रही
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here