उदयपुर, भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने पुराने व नये ग्राहकों के लिये एक नवीन योजना लेकर आया है जिसकी शुरूआत गत माह १ जून से पूरे देश में हो चुकी है। इस योजनान्तर्गत जंहा पुराने बचत खाताधारक मात्र एक सौ रूपयें जमा करवाकर या अपने खाते में से एक सौ रूपयें कटवानें का आवेदन कर ४ लाख का दुर्घटना बीमा योजना के ग्राहक बन सकेंगे वहीं नये ग्राहक खाता खुलवाकर इसके भागीदार बन सकेंगे। अब तक इस योजना का उदयपुर में २५० से अधिक ग्राहकों ने लाभ ले लिया है।

क्षेत्रीय शाखा कार्यालय के सहायक महाप्रबन्धक दीनदयाल चौहान ने बताया कि यह योजना उदयपुर सहित विभिन्न संभागों के उदयपुर, भीलवाडा, राजसमन्द, चित्तौडगढ, डूंगरपुर, पाली एंव बांसवाडा जिलों में लागू हो चुकी है। उन्होनें बताया कि अपनी तरह की यह सबसे सस्ती पॉलिसी है जिसका लाभ ग्राहकों को मिलेगा। इसके अन्तर्गत बचत खाताधारक की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो उसके उत्तराधिकारी या आश्रित को बीमे की ४ लाख रूपयें की राशि बैंक की ओर से प्रदान की जायेगी।

Previous articleहाईवे की होटल पर नाबालिग के साथ बलात्कार
Next articleभावी शिक्षकों को जूझना पडा परेशानियों से

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here