उदयपुर, जब फैक्ट्री मालिक से मिला रक्तदान के महत्व का ज्ञान तो बुजुर्ग श्रमिक दौड पडा रक्तदान को। उसने ना केवल रक्तदान किया अपितु भावी तीन पीढी को हाथोंहाथ रक्तदान का संकल्प करवाया। यह वाकया है गत दिनों हवा मगरी सुखेर स्थित मेवाड हाईटेक इंजिनियरिंग लिमिटेड में संपन्न हुए रक्तदान शिविर का। इस शिविर में ना केवल ९३ यूनिट रक्तदान हुआ अपितु शिविर के बाद भी रक्तदान का महत्व समझ कंपनी के कर्मचारियों ने सात अन्य यूनिट रक्तदान कर रक्तदान शिविर के १०० यूनिट रक्तदान के लक्ष्य को साकार कर दिखाया।

गत दिवस हवामगरी सुखेर स्थित मेवाड हाईटेक इंजिनियरिंग लिमिटेड एवं लायंस क्लब उदयपुर महाराणा के संयुक्त तत्वावधान में १०० यूनिट रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। प्रात: प्रारंभ हुए शिविर में कंपनी के अधिकारियों, कर्मचारियों के अतिरिक्त क्लब के पदाधिकारियों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया।

Previous articleपट्टे की मांग को लेकर कच्ची बस्तीवासियों का महापडाव
Next articleपहले ऊँची बिल्डिंग तोड़ो फिर गरीबों के मकानों की सोचना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here