उदयपुर, । मोबाइल फोन न पर २५ लाख की लॉटरी खुलने का झांसा देकर युवक से एक लाख १५ हजार रूपये ठगी कर खाते मे जमा करवा दिये और युवक को अलकायदा की धमकी देकर चुप रहने को कहा।

हाथीपोल तांगा स्टेण्ड पर चाय के थेले वाला वाल जी पटेल निवासी भोईवाडा के पास पांच जून को पाकिस्तान के किसी नम्बर से मिस कॉल आया वालजी ने उस नम्बर पर काल किया तो उसको एक ओर दूसरे पाकिस्तान के ही नम्बर देकर कहा कि इसपर बात करो आपको लॉटरी खुली है । जब वाल जी ने दूसरे नम्बर पर बात की तो उसको बताया कि हम एयरटेल कम्पनी से बोल रहे है ओर आपको २५ लाख की लॉटरी खुली है। लेकिन इस के टेक्स का पैसा आज ही हमारे खाते में जमा कराना होगा। वालजी ने झांसे मे आकर १२ हजार रूपया उनके बताये खाते नं. मे जमा करा दिये तथा उन्हे सूचित किया तो उन्होने कहा कि आपका चैक तेयार है लेकिन क्लियर होने के लिए आपको खाते में ४८ हजार रूपये और जमा कराने होगें वालजी ने पि*र उनकी बातों मे आ गया और ४८ हजार रूपये जमा करा दिये और सूचित किया तो वहां से पि*र एक लाख की डिमांड होने लगी की आपको आपका सारा पैसा मिल जायेगा लेकिन यहां का हिसाब करना है। अगले दिन ६ जून को वालजी ने जब पैसे जमा नहीं कराये और उन्हे कहा कि मेरे पास जीतने थे दे दिये तो वे बोले के जितने है उतने जमा कराओ कम से कम ५५ हजार रूपये तो वालजी ने उधार लेकर ५५ हजार पि*र जमा करा कर उन्हे सूचित किया। तो वे बोले की आपने देर से जमा कराये अब आपको ५० हजार रूपये ओर जमा कराने होगें वालजी ने मना किया व उन्हे कहा कि मुझे मैरा पेसा दे दो तो उन्होने वालजी से ईमेल पता मांगा के इसमे हम अपनी पूरी इंप*ारर्मेशन भेज रहे है। वालजी बोहरवाडी स्थित साइबर कैपे* पर जाकर बताया केपे* वाले ने अपनी ईमेल आईडी दिया तो उस ईमेल पर आया हम अलकायदा है होशियार जब वालजी ने उनसे बात की तो वे धमकियां देने लगे के तुम हमारा बाल भी बांका नहीं कर सकते। आखिरकार ठगी का शिकार हुए वालजी ने आज एसपी को लिखित में इस्तगासा दिया और जांच करने की मांग की। एसपी ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

Previous articleहवाला का सोना
Next articleयुवाओं के लिये रॉयल रिट्रीट में धमाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here