महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे ब$ढना होगा-राज्यपाल

Governer_panditDindyal_Anavaran-14-10-14
उदयपुर | राज्यपाल श्री कल्याण सिंह ने कहा कि महापुरूषों का जीवन प्रेरणादायक होता है, समाज के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है कि हमें उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर आगे बढना होगा।
राज्यपाल ने मंगलवार को शहर के दूधतलाई स्थित पण्डित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में उनकी आदमकद प्रतिमा का बटन दबाकर मूर्ति का विधिवत अनावरण किया। राज्यपाल ने कहा कि आज का दिन उनके लिए सौभाग्यशाली है | कि जिनके साथ उन्होंने काफी समय सीखने में बिताया उन्हीं विभूतियों की मूर्तियों का अनावरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व उपराष्ट्रपति स्व.भैरोंसिंह शेखावत एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय ने समाज में समरसता का भाव जगाया और देश-प्रदेश को कई क्षेत्रों में आगे बढाया। समारोह में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री श्री गुलाबचन्द कटारिया ने शहर के विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए नगर निगम द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि लगातार प्रयासों के कारण ही उदयपुर शहर देश-प्रदेश ही नहीं वरन् सम्पूर्ण दुनिया में स्वच्छ एवं सुन्दर शहर के रूप में अपनी ख्याति प्राप्त कर चुका है। इस अवसर पर उन्होंने नगर निगम द्वारा प्रकाशित पुस्तिका का लोकार्पण भी किया।

Previous articleआर्स कॉलेज की फ्रेशर पार्टी में मस्तों का झुंड
Next articleराज्यपाल के हाथों भैरोंसिंह शेखावत की मूर्ति का अनावरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here