rama
उदयपुर. सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में आए सफेद बाघ रामा का 19 अक्टूबर को क्वेरेंटाइन पीरियड पूरा हो जाएगा। पर्यटक राम को बुधवार से देख सकेंगे। उदयपुर के पर्यटकों के लिए बायोलॉजिकल पार्क में रामा आकर्षण का केन्द्र रहेगा। विभाग ने इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। रामा को टी-24 के पास वाले एनक्लोजर में डिस्प्ले में लाया जाएगा।
 पिंजरे के बीच लगी जालियों पर लोहे की शीट लगाई जा रही है। ताकि दोनों नर बाघ एक-दूसरे को देखकर अटैक न करें। डॉ. हिमांशु व्यास ने बताया कि रामा अभी क्वेरेंटाइन पीरियड में है। अभी उसे आरओ वाटर दिया जा रहा है सोमवार या मंगलवार से उसे स्थानीय पानी देंगे।
Previous articleहिन्द जिंक के पवन कौषिक को उदयपुर चैम्बर्स ने किया सम्मानित
Next article100 रूपये में बिकता है जिस्म – अपने ही लगाते है यहाँ बोलियाँ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here