उदयपुर, आयड नदी के विकास के लिये विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के लिये वाप्कोस कन्सल्टेन्ट कम्पनी के विशेषज्ञों ने रविवार को आयड नदी का जायजा लिया।

u28aprph-11
वाप्कोस कम्पनी के विशेषज्ञ भी आयड नदी को देख तब दंग रह गये जब उन्हें यह लगा ही नहीं कि वह किसी नदी का मौका मुआयना कर रहे है या गंदे नाले का। एक्सपर्ट टीम ने नदी का थूर से दौरा शुरू किया और हर जगह उन्हें नदी में जगह-जगह गंदा पानी गिरता दिखाई दिया तो कहीं कीचड ही कीचड नजर आया कचरे और प्लास्टीक का तो ढेर हर जगह नजर आया और इण्डस्ट्रीयल एरिया में गदे पानी ने विकराल रूप लिया हुआ है। जिसमें फैक्ट्रियां का अपशिष्ट गिरता है।
उल्लेखनीय है कि वाप्कोस कंपनी में आयड के विकास के लिये ९०७ करोड की योजना तैयार की है और जून तक इस योजना को अंतिम डीपीआर तैयार होने की उम्मीद है। एक्सपर्ट टीम आय$ड नदी के विकास को लेकर सुझव देगी कि आयड नदी में गिरने वाले गंदे पानी के नालों से कैसे मुक्त कराया जा सकेगा यह भ तय करेंगे कि नदी में गिर रहे गंदे पानी के निस्तारण के लिये कहां-कहां ट्रीटमेंट प्लांट बन सकते है तथा नदी के आसपास कहां-कहां पार्क विकसित किये जा सकेंगे। टीम में वाप्कोस के एसई (आयड प्रोजेक्ट) एस.आर. साहरण, सीनियर लेवल एक्सपर्ट एस.यु. खिलजी और के.एस. स्वारा शामिल थे।

u28aprph-10

Previous articleप्रदेश स्तरीय बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा सम्पन्न
Next articleझुलसती गर्मी के लिये फेस पैक- NICC TIPS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here