Alpsankhyaklaptopvitran

उदयपुर | अल्पसंख्यक मामलात विभाग, उदयपुर के तत्वाधान में अंजुमन सैकण्डरी स्कूल मुखर्जी चौक, उदयपुर में देहात जिला उदयपुर के मदरसों के सदर/सचिव एवं मदरसा शिक्षकों की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुवें जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रफीक अहमद खान द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय हेतु राजकीय कल्याणकारी योजनाआं की जानकारी प्रदान करते हुवें समस्यों का समाधान किया। कार्यकम अधिकारी मोहम्मद सलीम शेख ने ग्रामीण क्षेत्र में मदरसा सदर/सचिव/संस्था प्रधान की महत्ती भूमिका के महत्व को स्पष्ट करते पोषाहार कार्यक्रम की समीक्षा की। किया। बैठक में ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आई.एल.एफ.एस. लिमिटेड प्रषिक्षण केन्द्र भीलवाड़ा के माध्यम से चयनित बी.पी.एल. अल्पसंख्यकों जिनकी आयु 18-35 वर्ष हो को दी जाने वाले निःषुल्क आवासीय प्रषिक्षणों के बारे में मोबाईलेजेषन प्रमुख शरद शर्मा द्वारा जानकारी दी गयी एवं क्रेन्द्र प्रमुख लोकेन्द्र पण्ड्या द्वारा प्रषिक्षण स्थल पर दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया गया। बैठक के अन्त में अंजुमन सदर शराफत खान एवं सचिव फारूक हुसैन ने अल्पसंख्यक योजनाओं की जानकारी एवं ग्रामीण बी.पी.एल. अल्पसंख्यक समुदाय को रोजगार हेतु रोेजगार रथ हरी झंडी देकर देहात उदयपुर क्षेत्र में रवाना किया। इस अवसर पर समाजसेवी जहीरूद्दीन सक्का, सलीम मेवाफरोष एवं देहात उदयपुर क्षेत्र के मदरसा सदर/सचिव उपस्थित थे।

AlpsankhyakRozgarrath

Alpsankyakchequevitran

Previous articleनवजात बच्ची को एमबी हॉस्पिटल के कचरा पात्र में फेंका
Next articleशादी का झांसा देकर मुम्बई की युवती से जयपुर में दुष्कर्म

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here