उदयपुर, १८ अप्रेल । नारायण सेवा संस्थान ने गुरूवार को सेवा महातीर्थ बडी में दुर्गाष्टमी पर ७०१ निशक्त कन्याओं का महापूजन किया। ये सभी कन्याएं निशक्त एवं पोलियोग्रस्त है और इनमेसे अधिकतर के ऑपरेशन नवरात्रा में ही समपन्न हुए।
देवी शक्ति स्वरूपा इन कन्याओं को संस्थान निदेशक वंदना अग्रवाल व साधिकाओं ने भक्ति भाव से भोजन कराया व बाद में पूजन सामग्रियों से सज्जित चौकियों के समक्ष आसनों पर विजराजमान करवाया। कन्याएं राजस्थान, पं.बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार छत्तिसगढ, गुजरात, झारखण्ड व नेपाल सहित विभिन्न भागों से यहां निशुल्क ऑपरेशन के लिए आई थी।
ओढाई लाल चुनरी : कन्याओं को हलवा और पूडी परोसी गई। इसके बाद कन्याओं का माता की लाल चुनरी ओढाई गई और उपहार स्वरूप पोशाक व प्रसाधन सामग्री भेंट की गई।
संस्थान संस्थापक कैलाश मानव डा.प्रशान्त अग्रवाल व निदेशक वंदना अग्रवाल, जगदीश आर्य व देवेन्द्र चोबीसा ने पं.हरीश शमा्र के आचार्यत्व में हवन पूजन माता का आव्हान कर कन्याओं का महापूजन किया। मानव ने कहा कि वर्तमान समाज मे कई लोग नामसमझी के कारण बेटी की तुलना में बेटे को महत्व देते है। यही वजह है कि कन्या भ्रूण हत्या और महिला अत्याचार जैसी घटनाएं बढ रही है। ऐसे में संस्थान ७०१ कन्याओं का पूजन कर यह संदेश देना चाहता है कि हम बेटियों को समाज में आगे बढाए और सम्मान करें। अनुष्ठान की मुख्य अतिथि डा.विजयलक्ष्मी चौहान व अतिथियों ने १०८ दीपकों से माता स्वरूप कन्याओं की महाआरती की।
मूक-बधिर किशोरो के लिए प्रशिक्षण: नारायण सेवा संस्थान के तत्वावधान में गुरूवार को सेवा महातीर्थ बडी में संस्थान के अपना घर में रहने वाले मूक बधिर किशोरो के लिए आईसीआईसीआई फाउण्डेशन के सहयोग से ३ माह का निशुल्क आर्टिपि*शयल ज्वैलरी निर्माण का त्रेमासिक प्रशिक्षण आंरभ किया गया।

Previous articleसेवा कार्यो की पहचान बना रोटरी: देसाई
Next articleनिर्दोषों को फसा कर दागदार हुई खाकी ( उदयपुर , फेसबुक तनाव ..)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here