उदयपुर, रोटरी डिस्ट्रिक्ट ३०५० के प्रान्तपाल रो.आशीष देसाई ने कहा कि रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय द्वारा अब पोलियो उन्मूलन के बाद विश्व में आर्थिक एवं सामुदायिक विकास,सौहाद्र्घ पूर्ण वातावरण का निर्माण, बीमारी की रोकथाम व उपचार, जल व स्वच्छता, मातृत्व व बाल स्वास्थ्य व बुनियादी शिक्षा एंव साक्षरता पर कार्य करते हुए विश्व के लाखों जरूरतमंदो तक पहुंच कर उनकी सेवा सुश्रुसा करने में तन-मन-धन से लगा हुआ है। यह कार्य विश्व में अपने करीब साढे बारह लाख सदस्यों के जरिये ही संभव हो पा रहा है।
वे आज रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे। उन्होनें कहा कि रोटरी प्रारम्भ से ही शंाति का पक्षधर रहा है और आज भी वह विश्व के अंशात क्षेत्रों में शंाति बहाल करने की अपील करता है। रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय विश्व में निरक्षर लागों को साक्षर करने व बच्चों को बुनियादी शिक्षा देने की पुरजोर कोशिश कर हरा है और इसें वह काफी हद तक सफल भी रहा है।
उन्होनें कहा कि रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय यही चाहता है कि पूरा विश्व निरोगी रहे और और इसमें अपनी आय का काफी कुछ हिस्सा इस मद में खर्च कर रहा है ताकि व्यक्ति निरोगी रहेगा तो उसका देश भी निरोगी रह कर विकास की राह पर आगे बढता रहेगा।

Previous articleविद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों के दात्यिव पर चार दिवसीय सेमीनार
Next articleशक्ति रूप में 701 निशक्त कन्याओं का पूजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here