kadha4उदयपुर. उदयपुर संभागीय आयुर्वेद उप निदेशक डॉ. अशोक बाबू शर्मा ने उदयपुर संभाग में मौसमी बीमारियों से बचाव के ऎहतियाती उपायों के अन्तर्गत पिलाए जा रहे आयुर्वेदिक काढ़े को लेकर चेतावनी जारी की है और कहा है कि इस कार्य में सभी प्रकार की सावधानी रखी जानी चाहिए।

आयुर्वेद उप निदेशक डॉ. अशोक बाबू शर्मा ने बताया कि संभाग में मौसमी बीमारियों का प्रकोप चल रहा है इनसे बचाव के अन्य सामाजिक संस्थाएं भी अपने स्तर से आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण करती रहती हैं। इन सभी को यह सलाह दी गई है कि यह काढ़ा किसी योग्य आयुर्वेद चिकित्सक की देखरेख में ही तैयार कराया जाना चाहिए। उसकी निर्धारित मात्रा भी आयु वर्ग के अनुसार दी जानी चाहिए।

डॉ. शर्मा ने आम लोगों से भी अपील की है कि पूर्ण जानकारी के अभाव में वे अपने स्तर पर काढ़ा तैयार कर सेवन करने से बचें। आयुर्वेदिक औषधि को चिकित्सक की सलाह से ही उपयोग में लेना चाहिए। काढ़े का सेवन गर्भवती महिलाओं, एक वर्ष से कम आयु के बच्चों को और अन्य गंभीर रोग से ग्रस्त रोगियों को बिना चिकित्सकीय परामर्श के उपयोग नहीं करना चाहिए।

Previous articleयुवा मोर्चा ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
Next articleगर्विलो मेवाड़ की महिमा गा रहा है कविता गांव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here