Adarsh_chiktsalaya_13-03-13 (1)Adarsh_chiktsalaya_13-03-13 (1)
उदयपुर, 13 मार्च/ उदयपुर के मदनमोहन मावलीय आयुर्वेद महाविद्यालय में विगत 4 मार्च से चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में आए चिकित्साधिकारी ने बुधवार को आदर्श आयुर्वेद औषधालय (सिंधी बाजार) का अवलोकन कर वहा संचालित सेवाओं की जानकारी ली।
राज्य के विभिन्न जिलो से आए करीब 50 चिकित्सकों को प्रभारी अधिकारी डॉ. शोभालाल औदीच्य ने आउटडोर सेवाओं, प्रदर्शनी, पंचकर्म,योगशाला आदि की विस्तार से जानकारी दी। औषधालय की विशेषज्ञता से सभी चिकित्सक प्रभावित हुए एवं राज्य में ऐसे मॉडल को हर औषधालय के लिए उपयुक्त बताया। अतिथियों ने वहां चल रहे पथरी रोग निवारण शिविर का भी अवलोकन किया।

Previous articleअब घर बैठे बनाएं ब्राइट करियर
Next articleगोखरू, नारियल पानी एवं नियमित दिनचर्या से पथरी का बचाव संभव-डॉ.औदीच्य
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here