brightआजकल ग्लोबलाइजेशन ने करियर के न्यू ऑप्शन उपलब्ध करा दिए हैं, अब आप नौकरी करनेकी बजाय घर बैठे ही जौब करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इस आधुनिक टेक्नोलौजी की बदौलत एक देश में बैठा व्यक्ति दूसरे देश में स्थित कम्पनी के लिए भीकाम कर सकता है।

आजकल वर्क फ्रॉम होम का कॉन्सेप्ट तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। कम्पनियां भ फ्लेक्सिबल वर्क ऑप्शन्स दे रही हैं। इन सब में महिलाओं की भूमिका है, क्योंकि वे अपने परिवार की जरूरतों, जैसे-बीमार सास-ससुर की केयर करते हुए किसी का सहयोग ना होने की वजह से घर और काम में बैलेंस करते हुए ब्राइट करियर बना सकती हैं।

 

कैसे करें जौब

नेट पर दी गई जौब लिस्ट की हैल्प लें। करियर काउंसलर की सलाह लें, क्योंकि कई बार करियर बदलना भी पड सकता है।

अपने दोस्तों को अपने निर्णय के बारे में बताएं, रिसर्च करें। अपनी योग्यताओं की लिस्ट तैयार करें, यदि कोई अनुभव हो तो वह भी लिखें।

अपनी प्रोफाइल को ऑनलाइन जौब पोर्टल पर डालें।

 घर बैठे काम करने के फायदे

इससे बॉस को ऑफिस की जगह, इंफ्रास्ट्रक्चर और स्थायी कर्मचारियों को दी जानेवाली सुविधाओं के खर्च से मुक्ति मिलती है। इससे समय और एनर्जी दोनों की मिलती है। इससे टाइम और एनर्जी दोनों की बचत होती है। इससे कर्मचारी के काम का अनुभव बना रहता है, जो उसके भविष्य के लिए आवश्यक है।

 

वर्क शेडयूल बनाएं

अपने वर्क शेडयूल में अनुशासन बनाए रखें। दिया गया काम टाइम पर पूरा करें।

अपने क्लायंट्स व साथियों को अपने वर्किग आवर्स की जानकारी दें। साथ ही अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी बताएं, ताकि वे इन वकिंग आवर्स में आपाको डिस्टर्ब न करें।

दफ्तर के खर्चो की सारी रसीदों को सम्भालकर रखें, इनकम टैक्स रिटर्न भरते वक्त मददगार साबित होंगी।

अपना काम रोज एक निश्चित वक्त पर शुरू करें, जिसमें काम में नियमित वर्किग आवर्स हों। यह टाइम ऎसा हो, जब आप फ्री रहती हैं। अपने काम की लिस्ट बनाएं और लक्ष्य निर्धारित करें। डेडलाइन का कठोरता से पालन करें। इससे आप कम समय में ज्यादा काम कर पांएगी।

 

सावधानियां कर रखें ध्यान

आए दिन होनेवाले ऑनलाइन स्कैम से सावधान रहें।

घर से काम बहुत ही जिम्मेदारी से हैंडल किया जाना चाहिए, ताकि आपकी प्रोफेशनल इमेज अच्छी बनी रहे।

कोई भी प्रोजेक्ट लेने से पहले क्लायंट के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें। आपके काम से संतुष्ट क्लायंट आपकी नए काम के लिए सिफारिश कर सकता है।

Previous articleआंखों ही आंखों में इशारा हो गया
Next articleआयुर्वेद चिकित्साधिकारी प्रशिक्षण दल ने आदर्श औषधालय का अवलोकन किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here