Bank_strikeउदयपुर, आल इण्डिया बैंक एम्पलाईज एसोसिएशन व ऑल इण्डिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के आव्हान पर सभी बैंको में कर्मचारी पूर्ण हडताल पर रहे। निजी बैंक भी बंद रहे तथा करीब 100 करोड के 9300 ड्राफ्ट व चेक अटके रहे।

बैंक कर्मचारियों ने सुबह 8.30 बजे एचडीएफसी बैंक के बाहर दुर्गा नर्सरी पर एकत्र होकर जमकर प्रदर्शन किया तथा नारेबाजी की तथा समाशोधन ग्रह बंद करा कर विभिन्न टोलियों के रूप में शहर की अलग-अलग क्षेत्रों मे निकल व सभी सरकारी गैर सरकारी बैंक बंद कराये तथा देहलीगेट पर बैंक तिराहे पर एकत्र होकर जमकर प्रदर्शन व नारेबाजी की।

प्रदर्शन के बाद सभा को संबोधित करते हुए प्रान्तिय उपमहासचिव डी.के.जैन ने कहा कि बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक में किये जा रहे संशोधन जन विरोधी है। उन्होंने कहा कि इन संशोधन से बैंको के आपस में विलिनीकरण का रास्ता प्रशस्त हो जाएगा तथा निजी बैंकों में शेयरधारकों का मताधिकार 10 प्रतिशत से बढाकर 26 प्रतिशत हो जाएगा इन बैंको का स्वामित्व धीरे धीरे सरकार के हाथ से निकल जाएगा। सभा को सीटु नेता बी.एल.सिघंवी ने भी संबोधित किया।

Previous articleगुजरात में भाजपा की जीत पर उदयपुर संभाग में हर्ष की लहर
Next articleजंगल में पेड पर लटका महिला का शव मिला
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here