उदयपुर बार एसोसिएशन का चुनावी माहौल चरम पर है अध्यक्ष पद के तीनों दावेदार अपना पूरा दम खम लगा रहे है। इसी माहौल के चलते एसोसिएशन सभागारमें आमने-सामने कार्यक्रम के दौरान तीन अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों ने अपने चुनावी वादे किये और अधिवकताओंके सवालों के जवाब देते रहे।

आमने-सामने कार्यक्रम के दौरान पूरे समय नोन प्रेक्टिस वकीलों के बारे में अधिवकता सवाल पूछते रहे लेकिन तीनों उम्मीदवारों में से किसी ने संतोषपुर्वक जवाब नहीं दिया। अधिकतर अधिवक्ताओं का कहना है कि कई लॉ के स्टूडेंट को सनद मिल जाती है ओर वह बार एसोसिएशन के सदस्य बन जाते है लेकिन उनका वकालात से कोई लेना देना नहीं है वह अदालत मे निरन्तर प्रेक्टिस नहीं कर रहे है ऐसे सदस्यों को बार एसोसएिशन से हटाना चाहिए लेकिन अपने वोट बैंक के चलते किसी भी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार ने यह नहीं कहा कि वे अपने अगले कार्यकाल में ऐसा करने का प्रयास करेंगें । वर्तमान अध्यक्ष भरत जोशी जो अभी इस बार भी अध्यक्ष पद के लिए खडे हुए है। वह अपनी पुरानी गलतियों के लिए माफी मांगते रहे और अगला मौके पर खरे उतरने के वादे करते रहे ओर पूर्व कार्यकाल मे बच गयी घोषणा जैसे वकीलों के चेम्बर, अधिवक्ताओं के लिए निवास आवंटन आदि को अपने अगले कार्य काल में पूरा करने के वादे किये। पूर्व अध्यक्ष प्रफुल्ल करणपुरिया ने भी कहा कि वर्तमान मे चल रही गुटबाजी को खत्म किया जाएगा और वकीलों के चेम्बर हाईकोर्ट बेंच जैसी चुनावी घोषणाएं की। अध्यक्ष पद के उम्मीदवारपर खडे मनीष श्रीमाली सबसे आगे रहे उन्होने वकीलों के आवास और हाईकोर्ट बेंच की स्थापना पर कहा कि अगर मुझे आप लोगों ने जीताया तो में जब तक यह दोनो मांगे पूरी नहीं होती वह अदालत में कदम नहीं रखेगें।

सवाल जवाब में जब एक अधिवक्ताओं ने चुनावी खर्चे पर सवाल उठाया तो हाल में उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने हो हल्ला कर सभा सर्माप्त कर दी। उल्लेखनिय है कि बार एसोसिएशन के चुनाव के दौरान प्रत्याशी अपनी तरफ से रोज खाने पीने की पार्टी का आयोजन करते है।

Previous articleराज्य सरकार के चार वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर होंगे विविध कार्यक्रम
Next article12-12-12 का योग: कुछ खास है आप के लिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here