जिला स्तरीय प्रदर्शनी के उद्घाटन से शुरू होगा समारोह

उदयपुर, वर्तमान राज्य सरकार के चार वर्ष का कार्यकाल १३ दिसम्बर को पूर्ण होने जा रहा है इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन होगा । जनजाति क्षेत्रीय विकास, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालविया गुरूवार प्रात: १०.३० बजे सूचना केन्द्र में चार वर्षों की उपलब्धियों को दिग्दर्शित करती हुई विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन कर समारोह का शुभारंभ करेंगे।

जिला कलक्टर विकास एस. भाले ने बताया कि प्रदर्शनी के उद्घाटन के पश्चात मालविया उदयपुर जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं, फ्लेगशिप कार्यक्रमों की प्रगति पर आधारित पुस्तिका ‘‘उदयपुर जिला दर्शन’’ का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात वे मीडिया प्रतिनिधियों से रू-ब-रू होकर जिले एवं प्रदेश में हुए विभिन्न विकास कार्यों एवं सरकार की उपलब्यिों की जानकारी देंगे।

उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों के पश्चात मुख्य समारोह प्रात: ११ बजे भण्डारी दर्शक मण्डप में आयोजित होगा जिसे प्रभारी मंत्री मालविया मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करेंगे। समारोह में जिले भर से आए जन प्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण भाग लेंगे। समारोह की अध्यक्षता उदयपुर सांसद रघुवीर सिंह मीणा करेंगे। समारोह में चित्तौडगढ सांसद डॉ.गिरिजा व्यास, संसदीय सचिव गजेन्द्र सिंह शक्तावत, राजस्थान सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष आर.डी. जावा, राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष दिनेश तरवाडी, जिला प्रमुख श्रीमती मधु मेहता एवं २० सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष छगन लाल जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेंगे।

विद्यार्थियों को लैपटॉप,साइकिल एवं स्वीकृति पत्र भी दिये जाएंगे : भण्डारी दर्शक मण्डप में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा ११ विद्यार्थियोंं को लैपटॉप, ११ छात्राओं को साइकिल, ११ विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति के स्वीकृति पत्र तथा ११ श्रमिकों को साइकिल क्रय करने के लिए वॉउचर प्रदान किये जाएंगे।

Previous articleसंभागीय आयुक्त एवं आईजी ने किया निरीक्षण
Next articleअध्यक्ष पद के उम्मीदवारों ने चुनावी वादे किये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here