IMG-20140329-WA0013

कार्यक्रम 1 मार्च से होगी भागवत कथा, नौ को कवि सम्मेलन
बांसड़ा। वल्लभनगर तहसील के बांसड़ा गांव में स्थित बजरंग बली मंदिर पर लगने वाला विशाल नवरात्रि मेले को लेकर 1 अप्रैल से छह मार्च तक भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा।
वहीं सात से नौ मार्च तक मुख्य मेला आयोजित होगा। इस दस दिवसीय कार्यकम में भागवत कथा के अलावा भजन संध्या एवं कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा।
बजरंग सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस मेले के बारे में जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष मोतीलाल व्यास एवं सचिव श्यामलाल व्यास ने बताया इस बार मेला रावण मगरी आयोजित होगा। सोमवार से आयोजित होने वाले इस मेले को लेकर समिति द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मेले में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि इस दस दिवसीय आयोजन के तहत &1 मार्च से छह अप्रैल तक सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 1008 बंशीधराचार्य जी महाराज के द्वारा कथा सुनाई जाएगी।
मंदिर पर लगने वाले मेले के तहत वल्लभनगर तहसील के बांसड़ा के आसपास स्थित कई गांवों के लोग इसमें शामिल होते हैं।
मेले के तहत सात अप्रैल को बालाजी गु्रप गंगरार चित्तौडग़ढ़ द्वारा एवं आठ अप्रैल को मुकेश रावल एंड पार्टी भीलवाड़ा द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति दी जाएगी, वहीं नौ अप्रैल अप्रेल को विराट कवि सम्मेलन का आयोजित होगा। मेले के समापन पर शाम साढ़े सात बजे पर रावण मगरी का भव्य आतिशबाजी कर रावण दहन किया जाएगा। वहीं रात्रि 12 बजे इनामी ड्रा निकाले जाएंगे। मेलार्थियों के लिए मेले के दौरान जय बजरंग सेवा समिति द्वारा बिजली, पानी एवं चिकित्सा की निशुल्क व्यवस्था की गई है।
बांसडा। बजरंग सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित होने वाले वाले मेले के पांडाल का निर्माण कराते सदस्य।
IMG-20140329-WA0001 (1)

Previous articleखुले नहीं हैं तो भूल जाओ 5 रूपए!
Next articleपत्रकारिता सम्मान में 17 मीडियाकमीज़् सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here