IMG_4876जानकारी के लिए लांच किया पोस्टर

जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ की ओर से बीएड बाल विकास की प्रवेष परीक्षा 4 अगस्त को आयोजित होगी। जो प्रदेष के सभी जिला मुख्यालय पर आयोजित होगी। 190 सीटों पर प्रवेष के लिए इस प्रवेष परीक्षा का आयोजन होगा। इससे पूर्व बुधवार को बीएड बाल विकास की जानकारियों पर आधारित पोस्टर का विमोचन किया गया। जो कुलाधिपति प्रो बीएस गर्ग एवं कुलपति प्रो एसएस सारंगदेवोत ने किया।

कोर्स कॉर्डिनेटर डॉ बलिदान जैन ने बताया कि बीएड बाल विकास में प्रवेष के बाद कक्षा नर्सरी से दसवीं तक के षिक्षाध्यापक का ज्ञान करवाया जाएगा। जो हाल ही में जारी स्मार्ट क्लास के माध्यम से करवाया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रायौगिक ज्ञान को भी पहल दी जाएगी। कुलपति प्रो सारंगदेवोत ने बताया कि यह पहला अवसर है जब बीएड बाल विकास का अध्ययन स्मार्ट क्लास के माध्यम से करवाया जाएगा। जिसे एक कॉमन सर्वर से जोडा गया है। विद्यार्थी अपनी समस्या का समाधान एक क्लिक पर पा सकेगा। इसके अतिरिक्त फैकल्टी सदस्य भी इसी सर्वर से जुडे रहेंगे, जो विद्यार्थियों को ऑनलाइन पाठ भी पढा सकेंगे।

पोस्टर के विमोचन अवसर पर डॉ लक्ष्मीनारायण नंदवाना, डॉ सरोज गर्ग, डॉ षषि चित्तौडा, भंवरलाल गुर्जर, डॉ कैलाष चौधरी, डॉ दिलीप सिंह चौहान, डॉ केके नाहर आदि उपस्थित थे।

 

Previous articleमेडिकल कोलेज में पंहुचा बिज्जू डॉक्टर बनने
Next articleश्वेता तिवारी अब झलक दिखला जा में डांस की कसौटी पर
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here