images (1)कृतज्ञ वागडवासी करेंगे, मेहरबान मुख्यमंत्री का स्वागत

वागड की झोली में आएंगी कई और सौगातें

बांसवाडा, विकास के प्रमुख आधार स्तंभ के रूप में महत्त्वकांक्षी रेल्वे परियोजना, पावर प्लाण्ट और नेशनल हाइवे सडकों की सौगात के बाद वर्ष २०१३ के बजट में कई सारे विकास कार्यों और राहतों के देने के साथ २०० करोड के विशेष पैकेज देकर जनजाति अंचल पर विशेष मेहरबानी दिखाने वाली राज्य सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के स्वागत के लिए वागड अंचल का हर जन बेसब्र था। वागडवासियों की यह बेसब्री शनिवार को एक बार पुन: मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर और कई सारे महत्त्वपूर्र्ण विकास कार्यों व योजनाओं के शुभारंभ, शिलान्यास व लोकार्पण के साथ टूटने जा रही है। प्रदेश मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की वागड अंचल की प्रस्तावित यात्रा शनिवार से प्रारंभ हो रही है और इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में क्षेत्रीय विकास, बालिका शिक्षा प्रोत्साहन, सीवरेज, पेयजल, सडक, पुल आदि से संबंधित कई योजनाओं की क्रियान्विति होगी

पांच करोड का जनजाति भवन : मुख्यमंत्री गहलोत बांसवाडा जिला मुख्यालय पर पंाच करोड रुपयों की लागत से निर्मित होने वाले जनजाति भवन की आधारशिला रखेंगे। जिला मुख्यालय पर जनजाति परिवारों को सामाजिक गतिविधियों एवं सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्य बनाये रखने, विभिन्न आमुखीकरण प्रशिक्षण, कार्यशालाओं के आयोजन, दक्षता प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए जनजाति भवन निर्माण अन्तर्गत हॉल निर्माण, डोरमेन्ट्री, बरामदा, किचन, डाइनिंग हॉल, लेट-बाथ, वाटर स्टोरेज टेंक, ट्यूबवेल, बाउण्ड्रीवाल, विद्युत कनेक्शन आदि कार्य करवाये जाएंगे। कार्यकारी एजेन्सी सार्वजनिक निर्माण विभाग, बांसवाडा है।

कोटडा में जनजाति बालिका आश्रम छात्रावास का लोकार्पण : राजकीय जनजाति बालिका आश्रम छात्रावास, वडला की रेल (कोटडा) में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा १…७७ लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति से निर्मित ५. जनजाति बालिकाओं के छात्रावास से क्षेत्र की बालिकाओं को शैक्षिक प्रोत्साहन प्राप्त होगा। इस छात्रावास में भू-तल पर २५ बालिकाओं के आवास तथा प्रथम तल पर २५ बालिकाओं के लिये ५-५ आवासीय कमरों तथा शौचालय व स्नानाघर का निर्माण किया गया है। इसी प्रकार बालिका छात्रावास के आवासीय भवन के अन्तर्गत भोजन कक्ष, रसोई, स्टोर एवं खुले कोटयार्ड का निर्माण किया गया है। इसी प्रकार वार्डन क्वार्टर व प्रथम तल पर एक कॉमन रूम व स्टोर का निर्माण किया गया है।

Previous articleउदयपुर से अंतराष्ट्रीय उडाने शीघ्र
Next articleफायरिंग की घटना को लेकर झाडोल बंद रहा
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here