Hand Firing Gunउदयपुर, गत दिनों युथ कांग्रेस नेता पर फायरिंग करने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर झाडोल कस्बा बंद रहा।

पुलिस सूत्रों के अनुसार १६ अप्रेल सांय आवरडा निवासी युथा कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश ख्यालीलाल पंण्डया पर फायरिंग करने के आरोपी आवरडा निवासी मगनसिंह पुत्र रूपसिंह व साथी बदमाश को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर शुक्रवार को कस्वा बंद रहा। घटना को लेकर व्यापारियों ने बाजार बद रखे। दिन भर बंद रहने के बाद अपरान्ह युथ कांग्रेस कार्यकर्ता एस डी एम झाडोल पहुचे। जहां हमलावरों की गिरप*तारी की मांग को लेकर एसडीएम कीर्ती राठौड को ज्ञापन दिया इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक झाडोल निर्मल, थानाधिकारी गुलाब सिंह मय जाप्ता मौजूद थे। ज्ञापन देने के बाद अपरान्ह कस्बे की कुछ दुकाने खुलने लगी। उल्लेखनीय है कि १६ अप्रेल सांय सुरेश झाडोल स्थित अपने मित्र उमेश पालिवाल के साथ उसके संजिवनी मोटर शॉ रूम के बाहर बैठा था। इस दौरान बाइक पर आये आरोपी ने चुरावी रंजिश को लेकर फायर किया। जिससे छर्रे उसके पीठ व भुजा पर लगने से सुरेश घायल हो गया था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे हास्पीटल उपचार कर प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। हमलावरों के नहीं पकडे जाने से कस्बेवासियों में आक्रोष था।

Previous articleमुख्यमंत्री का तीन दिवसीय वागड दौरा
Next article“उतरन ” की “इच्छा” उदयपुर में
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here