A_marble_factory_in_Kishangarhउदयपुर। मार्बल एसोसिएशन के चुनाव पर कोर्ट ने स्टे लगा दिया और चुनाव प्रक्रिया को पुनः करवाने के आदेश जारी किये है। चुनाव ९ अक्टूबर को होने वाले थे लेकिन कुछ मार्बल व्यवसाइयों ने संविधान के विरातीत चुनाव होने का आरोप लगाते हुए कोर्ट की शरण ली थी जिस पर कोर्ट ने आज कार्रवाई करते हुए आदेश जारी किये।
शुक्रवार को मार्बल एसोसिएशन के चुनाव होने थे मार्बल व्यवसाइयों के एक गुट ने मोजुदा अध्यक्ष और कार्यकारणी पर संविधान के विपरीत मन माने ढंग से चुनाव कराने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में चुनाव पर रोक के लिए परिवाद दायर किया था जिस पर कोर्ट ने आज सुनवाई करते हुए मोजुदा चुनाव पर स्टे लगाते हुए पूरी चुनाव की कारवाई पुनः करवाने के निर्देश दिए है। मार्बल व्यवसाइयों ने मोजुदा अध्यक्ष रोबिन सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होने अपने दो साल के कार्य काल में कई काम संविधान के विपरीत किये है। और चुनाव की सम्पूर्ण प्रक्रिया एक तरफ़ा और और अपने मन माने ढंग से अपनाई जारही थी। मार्बल व्यवसाइयों ने बताया कि रोबिन सिंह की कार्य शेली और मनमाने रवय्ये से एसोसिएशन के अधिकतर व्यवसाई नाराज़ थे। उदयपुर की सुखेर अम्बेरी मार्बल मंडी राजस्थान की बड़ी मंडियों में से एक है। यहां की मार्बल एसोसिएशन में कुल ८२५ सदस्य है। कल होने वाले चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सेक्रेटरी, जॉइंट सेक्रेटरी, कोषाध्यक्ष और आठ कार्यकारणी सदस्यों के चुनाव होने थे। अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान अध्यक्ष रोबिन सिंह, पंकज गंगावत और पूर्व अध्यक्ष रह चुके महिपाल सिंह ने नामांकन दाखिल किया था जिसमे से महिपाल सिंह का फ़ार्म निरस्त हो गया था। अगले चुनाव की तारीख अब की जानकारी

Previous articleसिविल वॉर करवाना चाहती है मोदी सरकार : अाबिद सुरती
Next articleपुणे: पत्नी की निर्मम हत्या, कटे सिर को हाथ में लेकर सड़कों पर घूमता रहा पति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here