Photo1

उदयपुर। विश्व के ऐतिहासिक धरोहर उदयपुर शहर का सिटी पैलेस म्यूजियम पर हाल ही में डाक विभाग ने टिकट जारी कर इसका गौरवमयी इतिहास में एक नया आयाम जोड दिया है। डाक विभाग द्वारा हाल ही में सूचना केन्द्र में आयोजित जिला स्तरीय फिलैटली प्रदर्शनी – उदयपैक्स २०१४ में यह टिकट जारी किया गया है।
महाराणा मेवाड चेरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के उपसचिव प्रशासन भूपेन्द्र सिंह आउवा ने बताया कि डाक विभाग द्वारा फस्र्ट पेज शीर्षक सहित जारी किए गए इस डाक टिकट में सिटी पैलेस का विहंगम चित्र है। फस्र्ट पेज बुक में सिटी पैलेस के विशेष कवर पेज में म्यूजियम के संक्षिप्त इतिहास के साथ ही वर्तमान में महाराणा मेवाड चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण संबंधी कार्यों का भी उल्लेख है। इस पृष्ठ पर बताया गया है कि ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी अरविन्द सिंह मेवाड द्वारा वर्तमान में भी जीवंत विरासत को सहेजने का प्रयास किया जा रहा है। इस पृष्ठ पर सिटी पैलेस म्यूजियम के मोर चौक का भी ऐतिहासिक वर्णन किया गया है।

Previous articleविद्यापीठ में साहित्यिक एवं सास्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज
Next articleखतरों के खिलाड़ी के 22 मार्च से

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here