2x2 (3)

उदयपुर । जर्नादन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संगठक लोक मान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय व चार दिवसीय साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन मंगलवार को कुल प्रमुख भॅवर लाल गुर्जर, चांसलर सचिव डॉ.0 लक्ष्मी नारायण ननदवाना तथा प्राचार्य डॉ. आर.पी सनाढ्य ने दीप प्रज्वलन कर किया ।
अध्यक्षता अधिष्ठाता अरूण पानेरी ने की। सांस्कृतिक सचिव डॉ. वृन्दा शर्मा ने बताया कि प्रथम दिन एकल गीत, देश भक्ति गीत , कव्वाली, होली गीत, भक्ति गीत, एकल नृत्य पर छात्रों ने प्रस्तुति दी ।
साथ ही महेन्दी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया । कुल प्रमुख भॅवर लाल गुर्जर ने छात्रों से कहा कि जीवन में शिक्षा और विद्यार्थी जीवन महत्वपूर्ण हैं ऐसे में शिक्षा के साथ संस्कारों को आत्मसात करने की जरूरत है।

Previous article8 मार्च से उदयपुर में लगेगा हार्ले डेविडसन बाइक्स का महाकुंभ
Next articleसिटी पैलेस म्यूजियम पर डाक टिकट जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here