उदयपुर, राज्यपाल श्रीमती माग्र्रेट आल्वा की ओर से आज पंचायत समिति सलूम्बर के जनजाति बाहुल्य क्षेत्र के डाल ग्राम में स्थित जनजाति बालिका छात्रावास की 79 बालिकाओं को साइकिलों एवं एक बालिका को ट्राईसाइकिल का वितरण किया गया ।

राज्यपाल श्रीमती आल्वा की ओर से साइकिलों का वितरण राज्यपाल के ए.डी.सी. आनन्दवर्धन शुक्ला, ओ.एस.डी. पूर्णिमा मुंडेल एवं डॉ. ज्ञान कोर ने किया। राज्यपाल की ओर से मिले इस आकस्मिक तोहफे को पाकर बालिकाएं खुशी से फूली नहीं समायी।

राज्यपाल ने बालिकाओं के विद्यालय आने-जाने की कठिनाई को देखते हुए राजभवन की ओर से साइकिलों की व्यवस्था की गई है। उल्लेखनीय है कि राज्यपाल के पिछले दौरे में जब वे आदिवासी क्षेत्र में गई थीं तब बालिकाओं ने स्कूल आने-जाने की समस्या से अवगत कराया।

Cycle_distbn_daal20-12-12

Previous articleहिम बुनकर हस्तशिल्प प्रदर्शनी का शुभारम्भ
Next articleगुजरात में भाजपा की जीत पर उदयपुर संभाग में हर्ष की लहर
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here