हस्तकला, हस्तशिल्प उत्पादों के लिए बेहतरीन बाजार उपलब्ध हो— संभागीय आयुक्त

उदयपुर, संभागीय आयुक्त डॉ. सुबोध अग्रवाल ने हिमाचल प्रदेश राज्य हाथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास सहकारी संघ द्वारा आयोजित हस्तशिल्प प्रदर्शनी का शुभारम्भ यूआईटी सर्कल स्थित लेकवे एस्टेट में किया।

संभागीय आयुक्त ने बुनकरों द्वारा निर्मित उम्दा कशीदाकारी एवं बेहतरीन कारीगरी को सराहा और कहा कि हस्तनिर्मित वस्तुओं के इन निर्माताओं को आर्थिक सम्बल प्रदान करने के लिए बेहतरीन विपणन स्थल उपलब्ध कराने के प्रभावी प्रयास होने चाहिये।

संभागीय आयुक्त ने कहा कि हिमाचल की मानिन्द, राजस्थान के दस्तकार/शिल्पियों को भी अपने उत्पादों को उच्च गुणवत्ता के साथ-साथ नवीनतम डिजाइन के साथ-साथ बाजार में लाने की जरूरत है ताकि उन्हें विश्वस्तरीय पहचान मिल सके और वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सके।

इस अवसर पर प्रबंधक बाल विपन ने बताया कि प्रदर्शनी में शुद्घ ऊनी हस्तशिल्प यथा कुल्लू शॉल, किनोरी शॉल, याक वूल शॉल, अंगोरा, पश्मीना, जेकेट, स्वेटर, हिमाचली टोपियां व अन्य हस्तशिल्प उत्पाद शामिल हैं। प्रदर्शनी में उत्पादों पर क्रेताओं को बीस फीसदी छूट का प्रावधान भी किया गया। यह प्रदर्शनी आगामी 30 दिसम्बर तक चलेगी।

div.commr_exhibition_20-12-12

 

Previous articleअमरीकी विश्व सुंदरी को ताज!
Next articleराज्यपाल की ओर से जनजाति बालिकाओं को साइकिलों का वितरण
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here