hqdefaultउदयपुर। सिंधीबाजार के फूटा दरवाजा स्थित राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय में प्रत्येक बुधवार को लगने वाले शिविरों में बुधवार को पथरी रोग निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रोगियों ने चिकित्सा परामर्श लिया। शिविर प्रभारी आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया कि अत्यधिक मांस, पालक, भिंडी, स्ट्राबेरी, टमाटर, दूध, पनीर, मछली, अंडा, लंबी फली युक्त दालों से एवं रात में भोजन करने व पानी कम पीने से पथरी होने की संभावना बढ़ जाती है। इससे बचने के लिए समय पर भोजन करना, भोजन के एक घंटे बाद अत्यधिक पानी का प्रयोग करना, छाछ, तरबूज, रात में जल्दी भोजन करना चाहिए व वरूण की छाल, गोक्षुर, नारियल पानी, पाइनेपल ज्यूस, केला, बादाम, नींबू, गाजर, करेला आदि का सेवन करने से पथरी रोग से बचाव संभव है। शिविर में पथरी होने के कारण, बचने के उपायो पर पोस्टर प्रदर्शनी लगाई गई। शिविर मे नर्स रूकमणि कलासुआ, रूकमणि परमार, अमृतलाल परमार, इंदिरा डामोर, शंकरलाल मीणा, रामसिंह ठाकुर, गजेंद्र कुमार आमेटा ने अपनी सेवाएं दीं।

Previous articleकुमावत का भव्य स्वागत
Next articleमुख्यमंत्री सहायता कोष से 4.22 लाख की सहायता
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here