DSC_0118-उदयपुर। हिन्दुस्तान में हर माता-पिता को राहुल जैसा पुत्र मिलना चाहिए, जिससे उनका नाम रोशन हो। वह रक्तदान के संदेश को लेकर निकला हैं, जो आज के समय की जरूरत है। क्योंकि प्रतिवर्ष रक्त के अभाव में हजारों व्यक्तियों की जान चली जाती है। उदयपुर नगर निगम की महापौर रजनी डांगी ने राहुल के सम्मान में आयोजित समारोह में यह विचार व्यक्त किए।
स्वागत समारोह मे विशेष अतिथि के रूप मे मौजूद महंत रासबिहारीजी ने कहा कि आज के युवाआें को राहुल की इस यात्रा के प्रेरणा लेनी चाहिए। स्वागत समारोह की अध्यक्षता फील्ड क्लब के सत्येंद्रपालसिंह छाबड़ा ने की। समारोह के विशिष्ट अतिथि के तौर पर गीतादेवी कुमावत, फील्ड क्लब के सह सचिव उमेश मनवानी, रोटरी क्लब के पूर्व प्रांतपाल निर्मल सिघंवी, रोटरी क्लब उदयपुर के अध्यक्ष बीएल मेहता, पार्षद दुर्गेश चौबीसा, अर्जुन राजोरा आदि मौजूद थे।
इससे पूर्व उदयपुर शहर में राहुल कुमावत के पहुंचने पर आलोक इन्टरेक्ट क्लब की तरफ से श्यामलाल कुमावत, प्रदीप कुमावत, आरके धाभाई के नेतृत्व में स्वागत किया गया। वहां से पटेल सर्कल, सूरजपोल, अश्विनी बाजार, चेतक सर्कल तक की यात्रा में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। रैली का फील्ड क्लब पहुंचने पर वहां पर उनका कुमावत समाज, जींनगर समाज, साहू समाज, डांगी समाज, सोनी समाज, राजपूत समाज, चौबीसा समाज, मुस्लिम समाज, गायत्री परिवार, के साथ-साथ भारत विकास परिषद, रोटरी क्लब, फील्ड क्लब, कुश्ती संघ, क्रिकेट क्लब, तैराकी संघ, हॉकी संघ द्वारा ने माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि भारत में तीन करोड़ यूनिट रक्त की आवश्यता होती है, पर इसका 30 प्रतिशत ही रक्त उपलब्ध हो पाता है। रक्त के अभाव में कई व्यक्तियों की असमय मृत्यु हो जाती है। उन्होंने कैंसर के प्रति जागरूकता लेकर भी बल दिया। कार्यक्रम में नवयुवक मंडल अध्यक्ष सुधीर कुमावत, मीडिया प्रभारी कमल कुमावत, दिनेश कुमावत, हरीश ईढारा, लोकेश कुमावत सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संस्था के अध्यक्ष योगेश कुमावत ने किया। धन्यवाद पूर्व सभापति युधिष्ठिर कुमावत ने ज्ञापित किया।

Previous articleपरीक्षा फॉर्म जमा कराने का इम्तिहान, जानें कौन से दस्तावेज ले जाना है जरूरी
Next articleअत्यधिक मांसाहार से होती है पथरी: डॉ. औदिच्य
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here