tourists-in-udaipurउदयपुर. उदयपुर के पर्यटन विकास को बढ़ावा देने, पर्यटकों से संबंधित सुविधाओं के विस्तार एवं पूर्ण उपलब्धता सुनिश्चित करने, पर्यटन स्थलों पर साफ-सफाई तथा सौंन्दर्यीकरण के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए जिला पर्यटन समिति की गुरुवार को उदयपुर जिला कलक्ट्री सभागार में हुई बैठक में चर्चा हुई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर छोगाराम देवासी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्तमान में पर्यटन सीजन को देखते हुए परस्पर समन्वय रखकर गंभीरता से इस प्रकार प्रयास करें कि पर्यटकों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न आए तथा वे उदयपुर से अविस्मरणीय मधुर यादें लेकर लौटें।

इस अवसर पर माँ जी का मन्दिर क्षेत्र में उपयुक्त पार्किंंग, झील की मशीन से साफ-सफाई, कचरा हटाने, बेतरतीब जमा ठेले वालों,  भिखारियों को हटाने, फतहसागर में झील को हमेशा भरी रखने, झील एवं दुधतलाई क्षेत्र में नाकारा पड़ी नौकाओं को हटाने, शहर में पार्किंग के लिए बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए।

नौका संचालन में नियमों का पूरा पालन हो

बैठक में यह निर्देश भी दिए गए कि झील मेंं संचालित नौकाओं का भौतिक सत्यापन किया जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि सवारी क्षमता के अनुरूप लाईफ जैकेट्स एवं अन्य प्रबन्ध पर्याप्त मात्रा में हों। परिवहन विभाग से कहा गया कि इस मामले में कड़ाई बरते।

पार्किंग व आवागमन को सहज बनाएं

नगर निगम से कहा गया कि यातायात नियंत्रित करने जगदीश चौक से तीन स्थानों हाथीपोल, चांदपोल एवं रंग निवास तक सड़कों पर येलो लाईन अंकित करवाए। शहर में पार्किंग स्थल सुनिश्चित करने के साथ ही बेढ़ंगे और अनधिकृत विज्ञापनों को हटाया जाए। फतहसागर की बंसियों के पास वाहन पार्किंग को रोकने के लिए नगर परिषद नो पार्किग के पट्ट लगाए ताकि पार्किंग न हो और सैलानी आसानी से विहार का आनंद ले सकें।

पर्यटकों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान

इसी प्रकार सज्जनगढ़ में एलईडी फ्लड़ लाईटें लगाने की कार्यवाही करने, पर्यटकों के लिए सभी स्थानों पर सुविधाओं का ख्याल रखने, गुलाब बाग रोड पर नगर निगम द्वारा करवाई गई पेंटिंग््स के संरक्षण, रानी रोड के किनारे कचरा हटवाने, सहेलियों की बाड़ी व अन्य पर्यटन स्थलों के प्रवेश द्वार के बाहर अनधिकृत विक्रेताओं को हटाने, व्यवस्थित नाईट बाजार स्थापित करने, आहाड़ के राजकीय संग्रहालय के स्वीकृत कार्यों को शीघ्र पूरा कराने, पर्यटन स्थलों पर सुविधाओं के समय में बढ़ोतरी सहित पर्यटन विकास एवं पर्यटक सुविधाओं में व्यापक विस्तार के लिए निर्देश दिए गए। आरंभ में पर्यटन विभाग की उप निदेशक श्रीमती सुमिता सरोज ने गत बैठक की अनुपालना रिपोर्ट प्रस्तुत की और पर्यटन विकास गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

Previous articleमोटापा कम करने के लिए 15 दिवसीय विशेष शिविर
Next articleउदयपुर में जिला स्तरीय युवा महोत्सव शुक्रवार को, जिले के 10 टॉपर्स होंगे सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here