images (2)उदयपुर, मानव तस्करी एवं चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की टीम में कार्यवाही करते हुए मिष्ठान की दुकान पर कार्यरत आठ बाल श्रमिकों को मुक्त कराया।

सूत्रों के अनुसार मानव तस्करी युनिट प्रभारी रविन्द्र सिंह हेड कास्टेबल छोटू खां, प्रेमसिंह, कास्टेबल विवेक सिंह, महिपाल सिंह एवं चाइल्ड लाईन वेलफेयर कमेटी ने शुक्रवार को शास्त्रि सर्कल पर स्थित शास्त्रि मिष्ठाान भण्डार पर दबीश देकर वहां कार्यतरत आठ बाल श्रमिक लीकी आमेट निवासी कैलाश चन्द्र पुत्र भेरूलाल, मालाराम पुत्र रामजी गमेती, अलसी गढ निवासी रोशन पुत्र थावरचन्द, होलकी अलसीग निवासी भेरू उर्फ़ धातिक पुत्र थावरचन्द, सिकरोदा धोलपुर निवासी सोनू पुत्र राजेन्द्र सिंह केवट, शिवसिंह पुत्र रामसिंह केवट, विनोद पुत्र जगन्नाथ सिंह केवट, बादरोली आगरा निवासी थानसिंह पुत्र पप्पु केवट को मुक्त करा दुकान मालिक विनोद पुत्र रमेशचन्द्र वीरवानी को गिरप*तार कर प्रकरण दर्ज कर श्रमिकों को बाल कल्याण समिति को सुपुर्द किया।

Previous articleFINALLY `RANU’ WENT TO CHILD CARE CENTRE
Next articleगेहूं के भाव 1500 रूपये से अधिक रहने की संभावना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here