election

नजर आने लगा चुनावी रंग
कटारिया के लिए महापौर व महिला पार्षद कर रहे जनसंपर्क
उदयपुर, उदयपुर विधानसभा सीटों पर आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर अब चुनावी रंग नजर आने लगा है। भाजपा प्रत्याशी कटारिया के लिए युवा मोर्चा एवं भाजपा महिला पार्षद वार्डों में घूम कर प्रचार प्रसार कर रही है वहीं कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश श्रीमाली के प्रचार के लिए शुक्रवार को केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास उदयपुर आएगी।
उदयपुर शहर कांग्रेस प्रवत्त*ा पि*रोज अहमद शेख ने बताया कि केन्द्रीय आवासन एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास शुकपार प्रात: ८.३० बजे उदयपुर पहुंचेगी। इसके पश्चात वे उदयपुर शहर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश श्रीमाली के समर्थन में जगदीश चौक से जनसम्पर्क प्रारंभ करेगी। गिरिजा व्यास अपने जनसम्पर्क अभियान के दौरान घंटाघर, ब$डाबाजार, मालदास स्ट्रीट, बोहरवा$डी, देहलीगेट क्षेत्र के मतदाताओं से जनसम्पर्क करेगी।
उदयपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार दिनेश श्रीमाली ने गुरूवार को न्यू भूपालपुरा क्षेत्र के महावीर नगर व आस पास के क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया तथा महावीर नगर क्षेत्रके जयराठौडा अम्बेरानी मंदिर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित किया। इसके पश्चात शाम को झीणीरेत चौक एवं सूरजपोल क्षेत्र में स्थित दुकानों पर जाकर व्यापारियों से मिले।
भाजपा शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट ने बताया कि उदयपुर शहर भाजपा प्रत्याशी गुलाबचंद कटारिया व ग्रामीण प्रत्याशी फूलसिंह मीणा के पक्ष में भाजपा पदाधिकारियों के साथ सभी मंडलों के अध्यक्षों के नेतृत्व में कार्यकर्ता घर घर जाकर जनसंपर्क कर रहे है और भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील व भाजपा के कार्यों को बता रहे हैं।
इधर, भाजपा प्रत्याशी गुलाबचंद कटारिया के नगर निगम महापौर रजनी डांगी ने गुरुवार को वार्ड ७ में सघन जनसंपर्क किया। महापौर ने वार्ड के गांधीनगर, गरीब नवाज कॉलोनी, ओढ बस्ती, हरिजन बस्ती, मस्तान पीया एवं मगरी स्कूल वाली कॉलोनी में घर-घर जाकर स्थानीय रहवासियों से सीधा संपर्क कर अधिक से अधिक भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। पार्षद प्रेमसिंह शक्तावत के नेतृत्व में वार्ड नं. ३९, पार्षद कृष्णकांत कुमावत के नेतृत्व में वार्ड नं. ४३, पार्षद पारस सिंघवी के नेतृत्व में वार्ड नं. ५०., चंद्रसिंह कोठारी के नेतृत्व में वार्ड नं. १९, पार्षद कंचनदेवी सोनी के नेतृत्व में वार्ड नं. ११, पार्षद कमलेश जावरिया के नेतृत्व में भीलू राणा कच्ची बस्ती व आसपास के क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क किया।
भारतीय जनता पार्टी से उदयपुर ग्रामीण के प्रत्याशी फुलसिंह मीणा ने प्रात: ७ बजे नाई गांव में तुफानी दौरा करते हुए सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक सज्जन कटारा पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि विधायक ने उदयपुर ग्रामीण में किसी भी तरह का कोई विकास नहीं कराया है व ग्रामीण की जनता को यह बात अब समझ में आ चुकी है कि कौनसी सरकार विकास करा सकती हैं। दौरे में जिला उपाध्यक्ष गणेश व्यास, मण्डल महामंत्री देवीलाल शर्मा, मण्डल उपाध्यक्ष हिम्मत सिंह, मण्डल महामंत्री श्याम सुन्दर शर्मा आदि सम्मलित थे। इसके बाद फुलसिंह मीणा ने उन्दरी ग्राम पंचायत का दौरा किया व सरदार पटेल मण्डल कार्यालय का उद्घाटन किया। मीणा ने सेक्टर ११, १३, माछला मगरा, जवाहर नगर में भी सम्पर्क किया। इसके अलावा सुबह नाई गांव में जनसम्पर्क किया।
माकपा उम्मीदवार राजेश सिंघवी का जनसम्पर्क अभियान जोर शोर से चल रहा है। इसी कडी में गुरूवार को प्रताप नगर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सेक्टर ३, सेक्टर ४, गायत्री नगर, पानेरियों की मादडी आदि क्षेत्रों में सघन जनसम्पर्क किया गया, जहां आम जनता ने राजेश सिंघवी के पार्षद के रूप में सऋिय विपक्ष की भूमिका की सराहना करते हुए उन्हें शहर से विधायक पद पर विजयी बनाने का विश्वास दिलाया। जनसम्पर्क के दौरान के.के.नैयर, शमशेर सिंह नन्दवानी, अरूण शर्मा, मोहनलाल खोखावत, घासीराम, मुनव्वर खां, रणजीत सिंह, राकेश मीणा सहित क्षेत्रीय लोगों ने भी भागीदारी की।

Previous articleताईवान मे हुई प्रतियोगिता में हेयर आर्टिस्ट को कांस्य पदक
Next articleराजपूत एवं ब्राह्मण मतदाताओं को मनाने में जुटे कटारिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here