DSC05736
हेयर एण्ड ब्यूटी एशिया कप में कमलेश व पुष्कर ने किया देश का नाम रोशन
उदयपुर, २१ नवम्बर (का.सं.)। ताईवान की राजधानी ताई पाई में आयोजित हेयर एण्ड ब्यूटी पर आयोजित ओएमसी एशिया कप में उदयपुर के कमलेश सेन व पुष्कर सेन ने कांस्य पदक हांसिल किया।
ऑल इंडिया हेयर एण्ड ब्यूटी एसोसिएशन (आईबा) के महासचिव अशोक पालीवाल के नेतृत्व में पिछले दिनों ५ सदस्यीय दल इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ताईवान गया था। उदयपुर लौटने पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान अशोक पालीवाल ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन १७ एवं १८ नवम्बर को हुआ जिसमें जापान, चीन, कोरिया, यूनाइटेड स्टेड, ताईवान, हांगकांग मलेशिया, श्रीलंका, प्र*ांस आदि प्रमुख देशों के करीब २५३ प्रतिभागियों ने भाग लिया।
पालीवाल ने बताया कि टीम के उदयपुर से तीन, भीलवा$डा से एक व एक सदस्य दिल्ली से सम्मिलित किया गया था। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को बेस्ट हेयर के लिए ७ मिनट का टाइम दिया गया था। जिसमें टीम के पुष्कर सेन व कमलेश सेन ने जेन्टस प्रतियोगिता पै*शन लुक में कांस्य पदक जीता। वहीं तीन अन्य प्रतिभागी अलीशा चौहान, राजेश दाडीवाला व स्वेताशा पालीवाल ने इसमें भागीदारी निभाई। पालीवाल ने बताया कि यह पहला अवसर था जब किसी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हेयर एण्ड ब्यूटी कप में भारत को प्रतिनिधित्व प्राप्त हुआ, जहां प्रतिभागियों ने अपनी क$डी मेहनत के साथ देश का नाम रोशन कर कांस्य पदक हांसिल किया।

Previous articleअंतर्राष्ट्रीय सेमीनार में आज से जुटेंगे विषय विशेषज्ञ
Next articleगिरिजा करेंगी दिनेश श्रीमाली का प्रचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here