DSC_0068
उदयपुर । आगामी विधानसभा चुनावों के मद्दे नज़र भारतीय जनता पार्टी घर-घर चलो, गांव-गांव चलो अभियान के तहत प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा में आमजनता तक भाजपा की पूववर्ती सरकार की उपलब्धियां, विचारधारा और कार्यक्रम एवं कांग्रेस शासन की नाकामियों को जनता तक ले जाने रथयात्रा के रूप में उदयपुर शहर एवं ग्रामीण विधानसभा में रथयात्रा का शुभारम्भ राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना के बाद बोहरा गणेश मंदिर व बलिचा स्थित बड़बडेश्वर महादेव मंदिर से किया। पूजा अर्चना के पश्चात भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया ने यात्रा को रवाना किया , इस तरह बलीचा स्थित बड़बडेश्वर महादेव प्रांगण में रथ की पूजा कर ग्रामीण विधानसभा हेतु गुलाबचंद कटारिया ने रथयात्रा को झण्डी दिखा रवाना किया। इस अवसर पर ग्रामीण विधानसभा रथयात्रा प्रभारी तखतसिंह शक्तावत, महापौर रजनी डांगी, दिनेश भट्ट, सुन्दरलाल भाणावत, प्रमोद सामर, गणेश व्यास, रमेश मीणा, हरीश मीणा, अमृत मेनारिया, सरदार पटेल मण्डल अध्यक्ष भंवर पालीवाल, महामंत्री महेश त्रिवेदी, दीपक बोल्या, इन्द्रलाल मेनारिया, मोहन गुर्जर, चन्द्रगुप्तसिंह चौहान, डॉ. किरण जैन, हमीद खान पठान चंदा राव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। मीडिया प्रभारी ने बताया कि शहर विधानसभा में यह रथ 9, 10 व 11 अक्टूबर को राणा प्रताप मण्डल में वार्ड-वार्ड व ग्रामीण विधानसभा में 9,10 अक्टूबर को सरदार पटेल मण्डल में रहेगा। इस अभियान के दौरान जगह-जगह नुक्कड़, सभा, गीतों और पेरोड़ियों के जरिये कांग्रेस के कुशासन को उजागर करना, पत्रक द्वारा भाजपा के शासन की उपलब्धियों को आम मतदाता तक पहुंचाना, प्रोजेक्टर द्वारा लघु फिल्मों के जरिये जनता का पार्टी के प्रति जुड़ाव करना प्रमुख कार्य होगा।

Previous articleकुलपति अचानक पहुंचे आर्ट्स कालेज, कक्षा नहीं लेने वाले शिक्षकों को मिलेगा नोटिस
Next articleमोदी की सभा उदयपुर में 26 को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here