images

उदयपुर। कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में खराबी की वजह से सज्जननगर इलाके में अभी तक बिजली विभाग ने अंतिम तारीख निकल जाने के बाद भी बिल नहीं भेजे हंै। हालांकि अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जहां देर से बिल वितरित हो रहे है, आखिरी तारीख भी उसी हिसाब से दी जाएगी, लेकिन Èिर भी विलंब शुल्क लगाने से लोग आशंकित है।
सज्जन नगर, 80 Èीट पर करीब दो हजार से अधिक घरों में अभी तक बिजली के बिल नहीं आए हैं। हर दो माह में आने वाले बिल 20 से 24 तारीख तक तो आ जाते हैं, जिसको जमा कराने की आखरी तारीख 28 होती है, लेकिन यहां पर किसी भी घरों में बिजली के बिल नहीं आए हैं। लोगों को आशंका हैं कि उन्हें बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ेगा, क्योंकि विलंब शुल्क 100 रुपए से 500 रुपए तक देना पड़ सकता है, जबकि अधिकारियों ने साÈ कर दिया है कि जब बिल बांटे जाएंगे, आखिरी तारीख भी उसी हिसाब से तय होगी। बिल देर से आने की वजह कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में आई खराबी बताई जा रही है, जो अगले दो से तीन दिन में सही कर ली जाएगी।
वर्जन…
कंप्यूटर सॉफ्टवेअर में आई खराबी की वजह से बिजली के बिल अंबामाता के एक्सचेंज के कुछ हिस्सों में नहीं बांट पाए हैं, जहां बिल देरी से बांटे जाएंगे। उनकी जमा कराने की अंतिम तिथि भी उसी हिसाब से तय की जाएगी। किसी को विलंब शुल्क जमा नहीं कराना पडेगा।
-राकेश सोनी, जेईइन अंबामाता

Previous articleसोशल मीडिया पर फैली हनी सिंह की मौत की खबर, फैन्स में हड़कंप
Next articleबोटल नेक को खोलने की कवायद शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here