131022123734_facebook_304x171_bbc_nocreditमहाराष्ट्र के परभनी ज़िले में पुलिस का दावा है कि पॉलिटेक्निक की एक छात्रा ने इसलिए फांसी लगा ली क्योंकि ‘उसके घर वालों ने फ़ेसबुक का अधिक प्रयोग करने पर आपत्ति जताई थी’.

पुलिस के मुताबिक़ परभनी के पॉलिटेक्निक में दूसरे साल की छात्रा और शहर के गांधी पार्क निवासी ऐश्वर्य दहीवाल ने अपने कमरे में छोड़े क्लिक करें सुसाइड नोट में लिखा है, ”मैं ऐसे घर में नहीं रह सकती हूँ, जहाँ फ़ेसबुक पर रोक लगाई जाती हो. क्या फ़ेसबुक इतना बुरा है?”

पुलिस ने बताया है कि घटना बुधवार रात की है और क्लिक करें फ़ेसबुक के अधिक प्रयोग पर ऐश्वर्य दहीवाल के पिता ने उसे डांट दिया था.

 

पिता की डांट

पुलिस का दावा है कि इससे नाराज होकर ऐश्वर्य ने अपने कमरे में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

मामले की जाँच कर रहे अधिकारियों के अनुसार ऐश्वर्य के माता-पिता उसकी मोबाइल पर देर तक बात करने और क्लिक करें फ़ेसबुक पर अधिक समय देने की आदत को लेकर परेशान थे. उन्होंने कई बार उसे ऐसा करने से मना भी किया था.

पुलिस का कहना है कि इस मामले की हर नज़रिए से जांच की जा रही है. पुलिस यह पता लगा रही है कि ऐश्वर्य मोबाइल फ़ोन पर कितना और किससे बात करती थी. इस मामले में पुलिस साइबर विशेषज्ञों की भी मदद लेगी.

परभनी पुलिस थाने के प्रभारी सुधाकर रेड्डी ने बताया, ”आत्महत्या के लिए डाँट-डपट ही एक अकेला कारण नहीं हो सकता है, इसके कुछ और कारण भी हो सकते हैं. पुलिस इस मामले के हर पहलू की जाँच कर रही है. हम यह भी पता लगा रहे हैं कि कहीं ऐश्वर्य का किसी लड़के के साथ प्रेम संबंध तो नहीं था.”

 

मोबाइल कॉल का ब्यौरा

उन्होंने बताया, ”हमने ऐश्वर्य के मोबाइल की कॉल डिटेल भी निकलवाई है. हम उसकी जाँच कर रहे हैं. इससे हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वह किससे और कितने समय तक बात करती थी.”

उन्होंने बताया कि पुलिस उसके प्रेम संबंधों का भी पता लगा रही है. शुक्रवार को पुलिस ने कॉलेज में उसके दोस्तों से पूछताछ की.

रेड्डी ने बताया कि इस घटना के बाद से ऐश्वर्य के माँ-बाप काफी सदमे में हैं. ऐश्वर्य की माँ की हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में दाख़िल कराया गया है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनकी हालत सामान्य होने पर उनसे पूछताछ की जाएगी.

 

ऐश्वर्य के पिता सुनील दहीवाल का सोने-चांदी का कारोबार है. वे शौकिया तौर पर ज्योतिष का काम भी करते हैं.

सो. बी बी सी

Previous articleकार्पोरेट नैतिकता ही उद्यम का भविष्य: प्रो. गोदारा
Next articleमोदी की सभा की तैयारियां पूरी शहर में उमडेगा जन सैलाब
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here