उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी की जनजाति सम्मेलन विशाल रैली एवं भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की बहुप्रतिक्षित आमसभा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। मोदी दिन में ३.३० बजे उदयपुर पहुच जायेगे |

प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया ने पत्रकार वार्ता के दोरान बताया की शनिवार शाम को होने वाली नरेन्द्र मोदी की सभा को लेकर पुरे संभाग में जोश का माहोल है । और जिस तरह पुरे संभाग भर से फीड बेक आ रहा है उस हिसाब से लोगों की संख्या का आंकलन करना कठिन है । लेकिन यह तय है की इतनी ज्यादा संख्य में इससे पहले कभी भीड़ नहीं आई होगी ।

कटारिया ने बताया कि केंद्र सरकार की असफलता और राज्य सरकार द्वारा मेवाड़ की पांच साल तक अनदेखी की वजह से जनता में आक्रोश है और इसका असर कल होने वाली सभा में देखा जायेगा । कटारिया ने कहा की कल होने वाली सभा के बाद राज्य सरकार की उलटी गिनती शुरू हो जाएगी और पुरे मेवाड़ संभाग में भाजपा २२ सीटों पर विजयी हासिल करेगी।

कटारिया ने बताया की तैयारियों को अंतिम रूप देदिया गया है और संभाग भर से भाजपा के पूर्व मंत्री नेता जिलाध्यक्ष विधायक आदि सभी को आमंत्रित किया गया और सभी के आने की समभाव्ना है ।

कटारिया ने कहा की सलुम्बर में हुई राहुल गाँधी की सभा एक सरकारी कार्यक्रम था लेकिन कल होने वाली सभा एक आम आदमी क कार्यक्रम होगा जिसमे लाखों लोग अपना योगदान देगें ।

नरेन्द्र मोदी अपराह्न 3ः30 बजे विशेष विमान से ड़बोक स्थित महाराणा प्रताप अन्तर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचेंगे। जहां पर राष्ट्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, राजस्थान प्रभारी कप्तानसिंह सौलंकी, सहप्रभारी किरीट सौम्मेया, महापौर रजनी डांगी उनका स्वागत एवं अभिनन्दन करेंगे। वहां से मोदी का काफिला देबारी से 76 नम्बर हाईवे होता हुआ सुखेर गौरव पथ, फतहपुरा, सहेली मार्ग, रेल्वे कॉलोनी होते हुए भण्डारी दर्शक मण्डप पहुचेंगे।

प्रदेशाध्यक्ष वसुन्धराराजे सिंधिया आज प्रातः 11 बजे वायुयान से दिल्ली से उदयपुर पहुंचेगी। तथा टाउनहॉल से निकलने वाली विशाल जनजाति रैली में भाग लेगी रेली बापू बाजार, सूरजपोल सर्कल – स्थल मंदिर – झीणी रेत चौक – मार्शल चौराहा – मुखर्जी चौक – सिंधी बाजार – बड़ा बाजार – घण्टाघर – मोती चौहट्टा – हरबेन जी का खुर्रा – हाथीपोल – चेटक – गुरू गोविन्द सिंह स्कूल के द्वार से स्टेडियम में प्रवेश करेगी। रैली में कार्यकर्ता पारम्परिक वेशभूषा, ढोल नंगाड़ों, झण्डे, बैनर, पारम्परिक वाद्ययंत्रों के साथ नाचते गाते नारेबाजी करते हुए चलेंगे। रैली में वसुन्धराराजे, गुलाबचन्द कटारिया बग्घी में सवार होकर आमजन का अभिवादन करेंगे और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और आमजन इस रैली का मुख्य मार्गों पर पुष्पवर्षा के साथ स्वागत करेंगे। मार्ग में व्यापारिक संस्थाओं और संगठनों द्वारा रैली का पेयजल, छाछ, शर्बत, मिल्क रोज आदि से स्वागत करेंगे। रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह है।

शहर के चारों ओर से भारी संख्या में आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था टाउनहॉल, रेल्वे स्टेशन, श्रमजीवी कॉलेज, आरसीए कॉलेज, फतह स्कूल, गुरू गोविन्द सिंह स्कूल, रेजीडेन्सी स्कूल, मींरा कन्या महाविद्यालय, सहेलियों की बाड़ी रोड़, फिल्ड क्लब, स्वरूप सागर रोड़, रेल्वे कॉलोनी, देत्य मंगरी, सूचना केन्द्र, लोक कला मण्डल के पास की गलियां, यूआईटी के आस पास, पंचवटी सर्कल, इरीगेशन ऑफिस, पीडब्ल्यूडी आफिस, पलटन मस्जिद के पास की गई है।

Previous article‘फ़ेसबुक पर रोक लगाई’ तो छात्रा ने फांसी लगा ली
Next articleमोदी की सभा के लिए ग्रामीणों को 15-15 किलोमीटर चलना पड़ेगा पैदल
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here