8

उदयपुर । पेसेफिक यूनिवर्सिटी में शनिवार को छात्र गुटों के बिच मेस में खाने की थाली की छोटी सी बात पर जम कर मारपीट और तोड़फोड़ हुई। ढाई घंटे तक चले घटना क्रम में १५ से अधिक छात्रों पुलिस कर्मियों को चोटें आई है । आधा दर्जन यूनिवर्सिटी के भवन में तोड़फोड़ की और कई वाहन क्षति ग्रस्त करदिये । पुलिस ने छात्रों पर काबू पाने के लिए कई बार खदेड़ा और लाठीचार्ज भी किया। पुलिस को सारा मामला नियंत्रित करने में ढाई घंटे लग गए, एडिशनल एसपी सहित कई पुलिस अधिकारी और सो से अधिक जवान पेसेफिक यूनिवर्सिटी में तैनात रहे । यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन सहित मेस, लाइब्रेरी और कई डिपार्टमेंट में छात्रों ने जम कर तोड़ फोड कर संम्पत्ति को नुक्सान पहुचाया।

9

 

यूनिवर्सिटी की मेस में छोटी सी बात को लेकर शुरुआत हुई। मेस में जम्मू का छात्र शेलेन्द्र सिंह और मेस इंचार्ज मानसिंह के बिच खाने की थाली को लेकर आपस में विवाद हुआ और बात हाथापाई तक पहुच गयी इसी बिच लोकल उदयपुर के छात्र भी आगये और जम्मू कश्मीरी के छात्रों की पिटाई करदी । बाद में जम्मू कश्मीरी छात्र होस्टल में गया और करीब ३००- ४०० छात्रों को लेकर आगया और मेष में जम कर तोड़ फोड की। बाद में स्थानीय छात्र भी इकठ्ठा हो गए और स्थानीय उदयपुर के छात्र और कश्मीरी होस्टल के छात्रों के बिच संघर्ष छिड गया । हाथों में डंडे और पत्थर लेकर दोनों गुट एक दूसरे को इधर से उधर भगाते रहे । यूनिवर्सिटी के मेष में, लाइब्रेरी में , प्रशासनिक भवन, होस्टल आदि कई भवनों में तोड़ फोड की और खिड़कियों के कांच तोड़ दिए । मोके पर प्रताप नगर थाना अधिकारी मंजीत सिंह पहुचे लेकिन तब तक दोनों तरफ से हज़ारों की संख्या में छात्र जमा हो गए थे । दोनों गुटों के कई छात्र पेसेफिक यूनिवर्सिटी के सुरक्षा कर्मी और पुलिस कर्मियों के पथराव के दौरान चोटें आई । कश्मीरी छात्र अपने साथियों के साथ हुई मारपीट के विरोध आक्रोश में थे तो स्थानीय छात्र भी छात्रों के साथ हुई मारपीट को लेकर आक्रोश में थे । बाद में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता बुलवाया गया । मोके पर बाद में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उपाधीक्षक माधुरी वर्मा, हिरणमगरी थाना अधिकारी छगन पुरोहत, डबोक था ना अधिकारी, धानमंडी थाना अधिकारी मोके पर पहुचे और जम्मू कश्मीर के छात्रों को होस्टल में पहुचाया और स्थानीय छात्रों को बाहर हाइवे तक खदेड़ कर मामला शांत किया । पेसेफिक के डायरेक्टर राहुल अग्रवाल ने यूनिवर्सिटी परिसर में हुई तोड़ फोड पर चिंता करते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई जायेगी और जो भी दोषी छात्र है जाँच के बाद उनके खिलाफ कारवाई की जायेगी । यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सभी संकाय में छह दिन की छुट्टी घोषित कर दी है । इधर देर रात तक किसी छात्र की तरफ से कोई मामला पुलिस में दर्ज नहीं करवाया गया था ना ही किसी छात्र को गिरफ्तार किया गया।

 

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11

 

 

 

 

Previous articleसुरक्षा, फिर भी निजी अस्पताल में चोरी
Next article‘हर दस मिनट में एक बच्चा कैंसर की चपेट ‘

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here