downloadउदयपुर। कुराबड थाना पुलिस ने भाजपा के यदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा व् हिंदुस्तान जिंक देबारी के महाप्रबंधक सहित चालिस से अधिक लोगों के खिलाफ धोखाधडी पूर्वक जमीन की रजिस्ट्री करवा नकदी हडपने एवं जातिगत गालिगलोज करने का मामला दर्ज किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बिछडी गांव निवासी धन्ना पुत्र नंगा भील ने परिवाद जरिये हिन्दुस्तान जिंक देबारी के महा प्रबंधक एस के बत्रा, एच आर मो अली, मानव रसद अधिकारी कृष्णा त्रिवेदी, उदयपुर ग्रामीण विधायक रोड नं ३ रेखा जनरल स्टोल निवासी फूलसिंह पुत्र माधूसिंह, देहलीगेट इन्द्रप्रस्थ कॉम्पलेक्स निवासी लक्ष्मीलाल पटवारी सहित ४३ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। कि आरोपियों ने वर्ष २०१३ में कहा कि हिन्दुस्तान जिंक की ओर से डेम बनाया जारहा है जिसके लिए सरकार भूमि आवाप्त कर रही है इसके एवज में खातेदारों को सरकार कम मुआवजा देने के बात कहते हुए दबाव बनाया तथा बिछडी ग्रामपंचायत में स्थित जमीन को ४ लाख २५ हजार रूपये बीघा मे बेचना तय हुआ। इस पर १६ जुलाई १३ को आरोपी कार में बिठा कर उदयपुर कोर्ट से स्टाम्प खरीद कर कुराबड उप पंजियन कार्यालय में रजिस्टत्री करवा एक लाख रूपये का भुगतान किया शेष राशी घर पहुच कर देना तय किया। लेकिन आरोपियों ने नकदी का भुगतान नहीं कर धोखाधडी की। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Previous articleमामूली बात को लेकर चित्तौडगढ के दो थाना क्षेत्रों में तनाव
Next articleभाजपा नेता लिखारी का निधन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here