दोनों मामले में ८ जने शांति भंग में गिरफ्तार
समझाइश कर रही पुलिस के सामने भी हुई मारपीट
rpjhonl031021020146Z39Z21 PMउदयपुर। चित्तौडगढ के राश्मी व निकुंभ थाना क्षेत्र में मामूली बात को लेकर दो समुदायों में बीच तनाव हो गया। दोनों ही मामले में पुलिस ने ८ जनों को शांति भंग में गिरफ्तार किया है। राश्मी में कल रात हुई घटना के गुरूवार सुबह आरोपी ने दूसरे पक्ष के घर पहुंच मारपीट की एवं थाने में समझाइश के दौरान भी दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई जिसमें एक युवक के नाक व सिर पर चोंटे आई।
जानकारी के अनुसार चित्तौडगढ के राश्मी कस्बे में बीती रात्रि क रात उपरेडा तिराहे के समीप दुपहिया की टक्कर के बाद दो समुदाय के युवकों में तनातनी हो गई जिसे मौके पर विधायक अर्जुनलाल जीनगर ने समझाइश कर मामले को शांत कर दिया। घटना के बाद गुरूवार सुबह आरोपी राजू मोहम्मद व उसके भाई व अन्य महावीर मारू के घर पहुंच गए व मारपीट की। मारपीट की घटना के बाद महावीर व उसका पुत्र तथा अन्य ने थाने पर आकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। इधर, मारपीट के बाद आरोपी घर से फरार हो गया। मामले में पुलिस आरोपी के पिता व उसके भाई को थाने लाई जहां भी दोनों पक्षों के बीच समझाइश के दौरान फिर मारपीट हो गई जिसमें महावीर मारू के सिर व नाक पर चोंटे आई। घटना के बाद तनाव की स्थिति बन गई एवं बाजार बंद हो गए। एहतियात के तौर पर दोनों थानों पर पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है। मामले में पुलिस ने सात लोगों को शांति भंग में हिरासत में लिया है।
इधर, निकुंभ कस्बे में चल रहे गरबा कार्यक्रम में दुपहिया लेकर इश्तियाक नामक युवक पाण्डाल में घुस गया। जिस पर अन्य युवकों ने उसकी पिटाई कर दी। घटना के दूसरे समुदाय के लोग भी एकत्रित हो गए। इस दौरान इश्तियाक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर लोगों ने उदयपुर मार्ग पर जाम लगाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने समझाईश कर मामले को शांत कर दिया। थानाधिकारी भगवान ने बताया कि रात को ही इश्तियाक को शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया गया है व कस्बे में पुलिस जाब्ता तैनात कर निगरानी की जा रही है।

Previous articleआकाशवाणी एफ.एम. लेकसिटी में नये मनोरंजक कार्यक्रम पांच अक्टूबर से
Next articleभाजपा ग्रामीण विधायक के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here