IMG-20160830-WA0005भेंट की पोर्टेबल एक्सरे मषीन एवं सर्जिकल उपकरण

सामाजिक सरोकारों के तहत आज पूर्व सांसद एवं हिन्दुस्तान जिंक के प्रबुद्ध नेता स्वर्गीय भेरूलाल जी मीणा की पुण्य स्मृति में बहुउद्देषीय पशु चिकित्साल, चेतक सर्किल उदयपुर का हिन्दुस्तान जिंक क्लब, उदयपुर द्वारा समारोह पूर्वक 1 लाख 10 हजार रुपये की 100 एम.ए. क्षमता की पोर्टेबल एक्स-रे मषीन भेंट की गई तथा इसके अतिरिक्त स्वर्गीय बी. चौधरी, स्व. एन.के. भट्ट, स्व. हेमराज जी लौहार एवं स्व. डालचन्द जी सांखला की पुण्य स्मृति में 1 लाख 7 हजार रुपये के सर्जिकल उपकरण भी भेंट किये।

इस चिकित्सालय में पूर्व से एक्स-रे मषीन कार्यरत है, लेकिन वार्ड में भर्ती अपंग एवं निःषक्त पशुओं की मौके पर ले जाकर पोर्टेबल एक्स-रे मषीन की आवष्यकता काफी समय से महसूस की जा रही थी। जिसका समाधान आज इस मषीन के भेंट स्वरूप हो पाएगा तथा वन्य जीव एवं अन्य पशुओं के लिए उपयोगी रहेगी। इससे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के अलावा निकटवर्ती जिलो एवं राज्यों से आने वाले पशुपालकों को लाभ मिलेगा।

IMG-20160830-WA0001 IMG-20160830-WA0000इस अवसर पर हिन्दुस्तान जिंक क्लब की ओर से क्लब के अध्यक्ष श्री एम.के. दीक्षित, हिन्दुस्तान जिंक केन्द्रीय कार्यालय श्रमिक संघ के महामंत्री श्री मदनेष लोढ़ा, उपाध्यक्ष श्री पंकज शर्मा, संगठन सचिव एवं क्लब प्रवक्ता श्री नारायण लाल शर्मा, एवं श्री दिलीप शर्मा, अषोक तम्बोली अध्यक्ष इण्टक, जलदाय विभाग एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

कार्यक्रम में पशुपालन विभाग की ओर से उपनिदेषक डा0 ललित जोषी, डा0 बी.एल. दषोरा, डा0 भूपेन्द्र भारद्धाज, डा0 शरद अरोड़ा, डा0 नेरन्द्र सिंह झाला, डा0सी.एस. भटनागर, डा0सुरेन्द्र छंगाणी, डा0 दिनेष सारडा, डा0 शक्ति सिंह डा0 अनुपमा दीक्षित, डा0 महेन्द्र मेहता एवं अन्य कर्मचारिगण उपस्थित थे।

Previous articleगरीब के गेंहू पर नेताओं का डाका
Next articleनौनिहालों के लिए उदयपुर जिले में शुरू हुआ ‘चहक’ अभियान
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here