15 छात्राओं का वेदांता पीजी गर्ल्स कॉलेज में पढ़ाई के लिए किया मनोनित

images (11)वेदान्ता समूह की जस्ता-सीसा-चॉंदी उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान जिंक की रामपुरा आगुचा खान ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत आस-पास के गांवों की 8 छात्राओं का उच्च षिक्षा के लिए वेदान्ता पी.जी. गर्ल्स कॉलेज रींगस में अध्ययन के लिए चयन किया गया है। ये 8 छात्राएं आगुचा, कोठिया एवं हुरड़ा ग्राम पंचायत की निवासी है तथा इन्होंने 12वीं कक्षा में 60 प्रतिषत से ज्यादा अंक प्राप्त किये हैं। आगुचा खान के स्थानीय गा्रमीण संसाधन केन्द्र द्वारा चयनित गरीबी रेखा से नीचे परिवार की ये छात्राएं तीन वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम में अध्ययन करेंगी। इससे पहले आगुचा माइन्स से 6 छात्राएं वेदान्ता पीजी कॉलेज में अध्ययन कर रही है वे भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थी। हिन्दुस्तान जिं़क की जावर माइंस इकाई से 7 आदिवासी बालिकाओं को रिंगस स्थित वेदान्ता पीजी गर्ल्स कॉलेज में पढ़ाई के लिए भेजा जा रहा है।

हिन्दुस्तान जिं़क का प्रयास है कि इकाईयों के आस-पास के गांवों की जनता ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित हो। अब तक हिन्दुस्तान जिं़क की सभी इकाईयों से लगभग 50 छात्राएं रींगस गर्ल्स कॉलेज में अध्ययन कर रही है।

हिन्दुस्तान जिं़क के हेड कॅार्पोरेट कम्यूनिकेषन पवन कौषिक ने बताया कि छात्राओं के लिए हॉस्टल, शुल्क, यूनिफार्म एवं पुस्तकों की व्यवस्था हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत राजस्थान सरकार के सहयोग से ग्रामीण विकास एवं समाज उत्थान के लिए हिन्दुस्तान जिं़क अनेकों महत्ती परियोजनाओं का निर्वहन कर रहे है जिससे इकाई के आस-पास के गांवों के लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

वेदान्ता समूह के चेयरमैन, श्री अनिल जी अग्रवाल के दादाजी, स्व. श्री लक्ष्मीनारायण जी अग्रवाल ने 1995 में सीकर जिले के रींगस क्षेत्र में महिलाओं में शिक्षा स्तर बढ़ाने के लिए इस महिला महाविद्यालय की स्थापना की थी। वर्तमान में यह वेदान्ता पी.जी. गर्ल्स कॉलेज के रूप में संचालित है। इस महिला महाविद्यालय में वाणिज्य, कला एवं विज्ञान तथा कम्प्यूटर विज्ञान संकायों में लगभग 65 गांवों के 2600 छात्राएं अध्ययनरत् है।

Previous articleये है आग से खेलना
Next articleगर्ल्‍स के लिए पुलिस का स्पेशल प्रोजेक्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here